पटनाः प्रेमिका ने रिकॉर्ड कर लिया प्रेमी का अंतरंग वीडियो और करने लगी ब्लैकमेल
Crime in Patna पटना। बिहार की राजधानी पटना के महिला हेल्पलाइन में युवक मदद मांगने पहुंचा। उसने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई फिर वह तीन महीने से उससे बात कर रहा था। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार भी करने लगे थे। इसी बीच वीडियो कॉल से बात करते वक्त लड़की ने लड़के का प्राइवेट वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी।

50 हजार दे चुका है प्रेमी
अभी तक वह उससे करीब 50 हजार रुपये ले चुकी है। हालांकि महिला हेल्पलाइन लड़की को बुलाकर उसका पक्ष भी जानेगी। युवक ने अपनी शिकायत मे बताया कि लड़की के पास कुछ उसका पर्सनल वीडियो, जो उसने चैट के दौरान बना लिया था। अब उन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह मांग कर रही है।

महिला हेल्पलाइन में की शिकायत
धमकी से डरकर अभी तक युवक ने लड़की को 50 हजार रुपये दे दिया है। वहीं इस मामले को लेकर महिला हेल्पलाइल की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी ने बताया कि युवक के आवेदन पर लड़की को फोन किया गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया। अभी उसका फोन बंद है। लड़की से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि साइबर सेल में युवक के आवेदन को भेजा जा रहा है।

लापता बुजुर्ग का मिला शव
वहीं कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पेकाहा देवकली गांव निवासी जगदीश चौहान पिछले मंगलवार से लापता थे, जिनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने कोढ़ा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई। आज यानी कि शुक्रवार को कटिहार लालपुर के समीप पुलिस के द्वारा पानी में एक शव को बरामद किया गया है। छानबीन करने पर पता चला कि पेकाहा देवकली निवासी जगदीश चौहान का ही शव है, जो कई दिनों से लापता थे।
प्रेमिका ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा शादीशुदा प्रेमी, जानिए क्यों लगाना पड़ा मोहब्बत का मोल?