बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'चुनाव आते हैं तो BJP सेना पर करवाती है हमला', बिहार के सहकारिता मंत्री Surendra Yadav के बिगड़े बोल

RJD नेता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा दिए एक बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। दरअसल, सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, 'BJP चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले करवाती है।'

Google Oneindia News

Surendra Prasad Yadav

Surendra Prasad Yadav: राम चरित्र मानस पर चल रहा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आरजेडी नेता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) ने अपने दिए बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया है। सुरेंद्र प्रसाद यादव के बयान से बिहार (Bihar) की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। दरअसल, सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, 'BJP चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले करवाती है।' यादव के इस बयान पर BJP ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

आजेडी नेता और बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा था कि BJP लगातार दावा कर रही है कि 2024 में लोकसभा चुनाव हम रिकॉर्ड मतों से जीतेगें। इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, '2024 में सूपड़ा साफ हो जाएगा बीजेपी का। मैं बीजेपी की चुनौती स्वीकार करता हूं।' इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे पूछ गया कि बीजेपी को लेकर कोई आशंका है क्या? क्या कोई बड़ा खेल होगा?

इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा, 'बीजेपी में जब चुनाव आता है तो ज्यादा से ज्यादा आर्मी पर हमला करती है। इस बार तो लगता है किसी कंट्री पर हमला करेगी।' सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के इस बयान के बाद बिहारी की सियासत गरमा गई और बीजेपी ने मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, 'बीजेपी सेना पर हमला नहीं कराती है। भारतीय सेना तो आतंकियों को मारती है।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'हम लोग तो आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली पार्टी नहीं हैं। ये सब राजद का काम है, जो अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देने का काम करती है।' उन्होंने कहा कि आपके जैसा चरित्रवान लोग इस तरह के बयान देते हैं। कम से कम सेना को तो बख्श दीजिए। राष्ट्र को तो आप लोग नहीं बख्श रहे हैं।

Recommended Video

Nitish Kumar के मंत्री Surendra Yadav ने कहा-BJP करवाती है Army पर हमला | वनइंडिया हिंदी #shorts

ये भी पढ़ें:- छात्रों के टेस्ट पेपर में 'आजाद कश्मीर' दिखाने पर Bengal में मचा बवाल, BJP ने ममता सरकार को घेराये भी पढ़ें:- छात्रों के टेस्ट पेपर में 'आजाद कश्मीर' दिखाने पर Bengal में मचा बवाल, BJP ने ममता सरकार को घेरा

सुरेंद्र प्रसाद यादव की दबंग नेता के तौर पर होती है पहचान
सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसास यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। आज भले ही वो बिहार सरकार में मंत्री हो, लेकिन इनकी पहचान एक दबंग नेता के तौर पर होती है। उन पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बता दें, सुरेंद्र यादव दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी से विधायक रह चुके हैं। 1991 में संसदीय चुनाव में के दौरान पूर्व विधायक जयकुमार पलित को पीटने का आरोप उन पर लगे थे। 1998 में जहानाबाद से लोकसभा सीट से 13 महीने के लिए सांसद भी रहे थे।

Comments
English summary
Bihar Minister Surendra Prasad Yadav says When elections come, BJP attacks the Army
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X