बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा में हुए घटनाक्रम को लेकर लालू यादव के नीतीश पर हमले जारी, अब कहा- संघ का प्यादा

बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ हाथापाई पर भड़के लालू यादव, बोले- नीतीश कुमार संघ का प्यादा बिहार विधानसभा में हुए घटनाक्रम को लेकर लालू यादव के नीतीश पर हमले जारी, अब कहा-संघ का प्यादा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्षी विधायकों के मारपीट को लेकर राजद लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर लिखा गया है कि नीतीश संघ के प्यादे और छोटे रीचार्ज हैं। ये ट्वीट हैशटैग संघी गुंडा नीतीश के साथ किया गया है।

bihar assembly incident rjd chief lalu prasad yadav tweet nitish kumar a rss man

Recommended Video

Bihar Assembly: Tejashwi Yadav ने कही 5 साल बॉयकॉट की बात, क्या बोले Nitish Kumar ? | वनइंडिया हिंदी

लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा, बेशर्म कुकर्मी आदमी, आंख और कान खोल देख! महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विपक्ष सवाल नहीं पूछेगा तो क्या तुम पूछोगे? वहीं राममनोहर लोहिया की तस्वीर को श्रद्धांजलि देते नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, हे उच्च कोटि के आरएसएस के एजेंट, 30 साल के लड़के से हारे 40 सीट के रीढ़विहीन कथित मुख्यमंत्री, तुम्हें तो लोहिया श्रद्धांजलि देने का नैतिक अधिकार भी नहीं है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा है कि विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा। सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीके से बदसलूकी हुई। नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे। इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।

दूसरे विपक्षी दलों ने भी बोला हमला

मंगलवार को बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 के पारित होने के दौरानहुए घटनाक्रम पर कई विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने कहा है कि बिहार विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या की गई है। लोकतांत्रिक स्वामित्व की हर सीमा का उल्लंघन किया गया है। भाजपा और जदयू के इशारे पर पुलिस ने गुंडागर्दी के आरोप में राजद और कांग्रेस के विधायकों की पिटाई की, जो किसी सूरत बर्दाश्त नहीं होगी।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है। सड़क पर बेरोजगार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं। बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है। राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी और वामदलों ने भी मामले में नीतीश कुमार की आलोचना की है।

ये भी पढ़ें- बि‍हार व‍िधानसभा में व‍िधायकों पर हुए हमले को लेकर अखि‍लेश का BJP पर प्रहार, कही ये बातये भी पढ़ें- बि‍हार व‍िधानसभा में व‍िधायकों पर हुए हमले को लेकर अखि‍लेश का BJP पर प्रहार, कही ये बात

Comments
English summary
bihar assembly incident rjd chief lalu prasad yadav tweet nitish kumar a rss man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X