कटिहार में कन्हैया ने कहा- नड्डा चिराग जलाकर नीतीश के लिए गड्ढा खोद रहे हैं
कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां मेहनत कर रही हैं। अपने स्टार प्रचारकों की रैलियां आयोजित कर रही हैं। इसी कड़ी में कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजम नगर मैदान में सीपीआई के स्टार प्रचारक और पूर्व जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया कुमार ने कहा कि ये चुनाव नहीं बल्कि लूट और झूठ की सरकार को बदलने का जन आंदोलन है।

कन्हैया कुमार ने कटिहार के प्राणपुर में महागठबंधन प्रत्याशी तैकीर आलम के लिए वोट मांगा। इस दौरान कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। कन्हैया कुमार ने कहा कि नीतीश ने बोला था कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी से नहीं मिलेंगे। अब जब नीतीश बीजेपी में मिल गए हैं तो बेचारे खुद ही मिट्टी में मिल गए हैं। बड़ी ही चालाकी से नड्डा चिराग जलाकर नीतीश के लिए गड्ढा खोद रहे हैं।
इसके अलावा कन्हैया कुमार ने कहा कि अब समझ नहीं आ रहा है कि इंजन एक है या दोष अब जो भी हो, लेकिन ये तय हो गया है कि ड्राइवर एक है और खलासी दो हैं। दोनों खलासी कह रहे हैं हटो इंजन पर हम बैठेंगे। सभा के आखिरी में कन्हैया ने सात नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम को वोट देने की अपील की।