बिहारः तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- हम ठेठ बिहारी हैं, मेरा डीएनए शुद्ध है
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन दल के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव 17 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजद की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव डीएनए को लेकर नीतीश पर निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार को मधुबनी में सभा को संबोधित करते हुए यहां भी डीएनए को लेकर नीतीश पर निशाना साधने से तेजस्वी नहीं चूके।

तेजस्वी ने कहा है कि हम ठेंठ बिहारी हैं। मेरा डीएनए शुद्ध है। हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करेंगे। सत्ता में आए तो दस लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की कठपुतली बन चुके नीतीश कुमार की विदाई 10 नवंबर को तय है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 साल में डबल इंजन की सरकार ने केवल भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया और विकास का सभी कार्य को बाधित कर रखा । साथ ही उन्होंने कहा कि न ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला पाया न ही कोई विकास का कार्य किया। मखाना मक्का केला का खेती होने के बाद भी प्रोसेसिंग यूनिट नही रहने के वजह से किसान का हालत दयनीय हो गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वृद्ध को 1000 रुपए मासिक वेतन देंगे। यदि आप लोग मुझे एक मौका देंगे तो कैबनेट की पहले बैठक में 10 लाख बेरोजगार को नौकरी देने का काम पहली कलम से करेंगे।
तेजस्वी ने जेपी नड्डा को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई बिहार का मुद्दा