बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: बांका में फ़र्ज़ी थाना संचालित करने वाला मास्टरमाइंड भोला यादव अपनी सहयोगी के साथ गिरफ़्तार

बांका जिला मुख्यालय के पास निजी गेस्ट हाउस चल रहे फर्जी थाना की किसी को खबर ही नहीं थी। इस फ़र्ज़ी थाना को संचालित करने वाले भोला यादव और उसकी सहयोगी अलका देवी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

Google Oneindia News

बांका, 23 अगस्त 2022। बिहार में अपराध की अजब-गजब वारदात की खबरें आए दिन देखने को मिलते रहती है। बांका में फ़र्ज़ी थाना संचालित होने का मामला हाल ही में सामने आया था। वहीं अब फ़र्ज़ी थाना संचालित करने वाला मास्टरमाइंड भोला यादव और उसकी सहयोगी अलका देवी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बिहार के बांका ज़िले में पिछले 8 महीने से फ़र्ज़ी थाना संचालित किया जा रहा था। वहां हर काम असली थाने जैसा ही होता था। आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर लोगों से पैसे भी ऐंठे जा रहे थे।

Recommended Video

Bihar में चल रहा था Fake Police Station, दारोगा से लेकर सारा स्टाफ नकली | वनइंडिया हिंदी | *News
अब तक 7 लोगों की हो चुकी है गिरफ़्तारी

अब तक 7 लोगों की हो चुकी है गिरफ़्तारी

बांका जिला मुख्यालय के पास निजी गेस्ट हाउस चल रहे फर्जी थाना की किसी को खबर ही नहीं थी। इस फ़र्ज़ी थाना को संचालित करने वाले भोला यादव और उसकी सहयोगी अलका देवी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने एक नकली सरकारी कार्यालय भी चलाया जहां एक व्यक्ति को पुलिस कर्मियों और गार्ड के रूप में रखा गया था। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

रुपये लेकर होती थी बहाली

रुपये लेकर होती थी बहाली

बांका जिला में फ़र्ज़ी थाना संचालित होने के मामले में इससे पहले एक युवक आकाश और महिला अनिता को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। गिरफ्तरी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया था कि भोला यादव को 70 हज़ार रुपये देने के बाद थाने में चौकीदार की नौकरी मिली थी। वहीं आरोपी महिला अनिता ने बताया था कि फुल्लीडुमर के रहने वाले भोला यादव ने दारोगा में भर्ती किया था और बांका के दफ़्तर में पोस्टिंग की गई थी। वहीं अपने काम के बारे में बताया कि सरकारी आवास बनने वाली जगह में वह जांच करने जाती थी।

बांका गेस्ट हाउस के पास फ़र्ज़ी थाना संचालित

बांका गेस्ट हाउस के पास फ़र्ज़ी थाना संचालित

बांका थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ़्तार करने पुलिस गई थी। छापेमारी के बाद जब पुलिस की टीम लौट रही थी तो रास्ते में एक महिला और युवक पुलिस की ड्रेस में दिखे । पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला की वह लोग फर्जी थाना संचालित किया जा रहा था। वह लोग बांका गेस्ट हाउस के सामने दोनों आरोपी पुलिस ड्रेस में खड़े थे। उनके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी महिला अनिता और युवक आकाश को गिरफ़्तार कर लिया।

महिला दारोगा और पुरुष चौकीदार

महिला दारोगा और पुरुष चौकीदार

अनिता खुद को दारोगा और आकाश चौकीदार बता रहा था। दोनों ही बिहार पुलिस की वर्दी में घूम रहे थे। आरोपी महिला अनिता फुल्लीडुमर के दुधघटिया की निवासी है। पुलिस की जांच में पता चला कि फर्जी थाना संचालित करने का सरगना भोला यादव ही था। इस फर्जी थाना में बहाली से लेकर पुलिस वर्दी और अवैध पिस्टल सब चीज भोला यादव उपलब्ध करवाता था।

ये भी पढ़ें: बिहार: पलक झपकते ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एकंगरसराय से लाखों रुपये से भरा बैग गायब, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
banka false police station mastermind bhola yadav in police custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X