बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Inter Exam: छात्र का बदल गया Gender, परीक्षा केंद्र पहुंचते ही बेहोश हुआ युवक, जानिए कैसे हुई चूक ?

Bihar Inter Exam की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में नालंदा जिला से एग्ज़ाम सेंटर पर छात्र के बेहोश होने का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला क्या है, आखिर ये समस्या कैसे पेश आई ?

Google Oneindia News
Allama iqbal college student manish fainted on examination centre biharsharif

Bihar Inter Exam शुरू हो चुका है, प्रदेश के विभिन्न जिले से परीक्षा से संबधित खबरें मिल रही हैं। इसी क्रम में नालंदा जिले में इंटर परीक्षा के दौरान अजीब मामला सामने आया है, जहां 12वीं (बिहार बोर्ड) की परीक्षा देने के क्रम में हॉल में ही छात्र बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल युवक की हालत में सुधार है। दरअसल छात्र को 500 लड़कियों के बीच सेटर पर एग्ज़ाम में बैठा दिया गया। सैकड़ों लड़कियों को देखर वह असहज हो गया और नर्वस होने की वजह से परीक्षा हॉल में ही बेहोश हो गया।

अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र है मनीष

अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र है मनीष

परीक्षा केंद्र में बेहोश होने का मामा ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल का है। छात्र को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सचिदानंद प्रसाद का 17 वर्षीय बेटा मनीष कुमार अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र है । उसका परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ बिहार शरीफ में पड़ा था। पहले दिन गणित की परीक्षा थी, वह तय समय पर एग्ज़ाम देने सेंटर पर पहुंच गया। जब वह परीक्षा देने के लिए अपनी सीट पर एग्ज़ाम हॉल में पहुंचा तो देखा कि वह लड़कियों के बीच में अकेला है।

परीक्षा केंद्र में ही बेहोश हुआ छात्र

परीक्षा केंद्र में ही बेहोश हुआ छात्र

पांच सौ लड़कियों के बीच में खुद को अकेला पाते ही मनीष बेहोश हो गया। वहीं उसके परिजनों ने बताया कि मनीष में हॉल में घुसते ही देखा कि वहां सिर्फ लड़कियां थीं। सैकड़ों लड़कियों के बीच में एक अकेले छात्र का सेंटर पड़ा था। महिला ने कहा कि उनका भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर असहज हो गया। इस वजह से वह परीक्षा देने के बजाए बेहोश हो गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Recommended Video

लड़कियों के बीच में बैठाने से बेहोश हुआ छात्र !
शिक्षा अधिकारी ने बताई कैसे हुए चूक ?

शिक्षा अधिकारी ने बताई कैसे हुए चूक ?

यह पूरा मामला एक गलती की वजह से हुआ है, दरअसल मनीष के एडमिट कार्ड पर जेंड़र की जगह पर फिमेल दर्ज था। इस वजह से उसे लड़कियों के सेंटर पर ही परीक्षा देने भेज दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में केशव प्रसाद (जिला शिक्षा पदाधिकारी) ने कहा कि एडमिट कार्ड में फीमेल दर्ज होने की वजह से मनीष का नाम छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में डल गया है। फॉर्म भरने के समय गलती होने की वजह से यह परेशानी हुई है। छात्र को अभी उसी एग्ज़ाम सेंटर पर परीक्षा देनी होगी, बाद में उसके जेंडर केटेगरी में सुधार करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Purnia Bridge Collapse: बिहार के पूर्णिया ज़िले में गिरा 'भ्रष्टाचार का पुल’, 3 मज़दूर ज़ख्मी

Comments
English summary
Allama iqbal college student manish fainted on examination centre biharsharif
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X