बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: मुफ्त सब्जी ना देने पर नाबालिग को जेल भेजने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By Rizwan
Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना में मुफ्त सब्जी ना देने पर सब्जी विक्रेता के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में 11 आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। आईजी पटना नैयर हसन खान ने बताया है कि दो थाना प्रभारी और नौ पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड किया गया है, उन्होंने माना कि सब्जी बेचने वाले के लड़के को गलत तरह से गिरफ्तार किया गया और झूठी स्टोरी गढ़ी गई। आईजी ने अगमकुआं पुलिस स्‍टेशन के पूरे स्‍टाफ को पुलिस लाइन भेज दिया है।

9 policemen 2 inspector suspended over arrest minor vegetable seller in patna bihar

ये कार्रवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मामले में दखल दिए जाने और जांच के आदेश के बाद हुई है। गिरफ्तार नाबालिग को भी साथ ही नाबालिग को बेउर जेल से रिमांड होम में शिफ्ट कर दिया गया है। अभी मामले की आगे भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये मामला इस साल मार्च का है, पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में सब्जी विक्रेता सुखान पासवान के 14 साल के बेटे पंकज ने स्थानीय थाने को मुफ्त में सब्जी देने से इनकार कर दिया था, इससे नाराज थाने पुलिस ने पंकज को वाहन चोर गैंग बताकर और उनके पास से एक पिस्टल, चार बाइक और कुछ रुपये की बरामदगी दिखाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सब्जी विक्रेता लगातार यहां से वहां धक्के खाता रहा कि उसक बेटा निर्दोष है, मामला मीडिया में आया और इसकी चर्चा हुई तो मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि बच्चा नाबालिग है उसकी गिरफ्तारी घर से हुई लेकिन पुलिस ने कोई अलग जगह बताई। इसके अलावा बच्चे के पास से मोटर साइकिल बरामद करने का दावा भी झूठ निकला।

लड़के के पिता सुखान पासवान ने बताया कि कुछ पुलिसवाले 19 मार्च को उनके घर आकर कहा कि अगमकुआं इंस्पेक्टर उनके बेटे को बुलाया है और बेटे कोघसीटते हुए ले गए। सुखान ने बताया कि दो दिन तक पुलिस ने पता नहीं दिया कि मेरा बेटा कहां है। बाद में हमें पता चला कि उसे बेउर जेल भेजा गया है। सुखान का कहना है कि उसने एक पुलिस अधिकारी को मुफ्त में सब्जी देने से मना कर दिया था, जिसका इस तरह के बदला लिया जा रहा है।

<strong>असम: ट्रेन के लेडीज कोच में महिला पत्रकार से शराबियों ने की बदसलूकी, गलत तरह से छुआ</strong>असम: ट्रेन के लेडीज कोच में महिला पत्रकार से शराबियों ने की बदसलूकी, गलत तरह से छुआ

Comments
English summary
9 policemen 2 inspector suspended over arrest minor vegetable seller in patna bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X