भुवनेश्वर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan बोले- ओडिशा में हॉकी विश्व कप का आयोजन NCERT की किताबों में होगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan ने हॉकी के इतिहास और दो वर्ल्डकप के आयोजन को एनसीईआरटी की किताबों में शामिल करने की बात कही और कहा कि राज्य की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए।

Google Oneindia News
dharmendra pradhan

केंद्रीय शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan ने पुरुष हॉकी विश्व कप-2023 को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में कहा, ओडिशा में हॉकी का इतिहास और लगातार दो बार हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने की घटना को नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की किताबों में शामिल किया जाएगा। गुरुवार को लोकसभा में प्रधान ने सामूहिक प्रयास का आह्वान करते हुए कहा, हम सब मिलकर काम करें ताकि आने वाले 14 साल में यानी 2036 तक राज्य से 100 ओलंपियन उभर सकें।

उन्होंने कहा कि 2036 में जब ओडिशा राज्य के गठन का शताब्दी वर्ष मनाएगा, तो संभावना है कि उस साल भारत में ओलंपिक का भी आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, ओडिशा के 7 खिलाड़ी ओलिंपिक में खेलने गए थे। उन्होंने कहा कि 2036 के ओलंपिक तक ओडिशा से 100 ओलंपियन बाहर आ सकें, खासकर ओडिशा के आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चे, युवा महिलाएं और लड़कियां ओलंपिक में खेलने जाएं और इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में आने वाले 16 देशों के खिलाड़ियों के लिए ओडिशा की संस्कृति और इतिहास पर उनकी अपनी भाषा में एक कॉफी टेबल बुक तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने सर्वदलीय बैठक में राउरकेला-भुवनेश्वर रेल मार्ग पर हॉकी की ब्रांडिंग करने और खिलाड़ियों को राज्य में निर्मित सामान उपहार में देने का प्रस्ताव रखा। भारत में बाजरा वर्ष का उल्लेख कर प्रधान ने विश्व कप में खिलाडिय़ों के खाने में बाजरे को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव रखा।

ये भी पढ़ें- eAbkari Digital India Gold से सम्मानित, ओडिशा के आबकारी विभाग को मिला अवार्ड, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानितये भी पढ़ें- eAbkari Digital India Gold से सम्मानित, ओडिशा के आबकारी विभाग को मिला अवार्ड, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Comments
English summary
dharmendra pradhan ncert book hockey world cup men's hockey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X