भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Singrauli: आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ऊर्जाधानी के गांव, इन सुविधाओं से होंगे लैस

Google Oneindia News

सिंगरौली, 11 अगस्त। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गांव सरकार सक्रिय हो गई है। प्रदेश के दूसरे जिलों जैसे ऊर्जाधानी में शहर के साथ-साथ गांवों को भी स्मार्ट बनाए जाने की तैयारी है। पूरे 7 साल के बाद अस्तित्व में आई गांव सरकार के माध्यम से गांवों में वह सभी सुविधा मुहैया कराने की योजना है, जो शहरी क्षेत्र में मुहैया होती है। इसके लिए कंपनियों के सीएसआर मद का उपयोग किया जाएगा। गांवों के विकास को लेकर एनसीएल सहित अन्य दूसरी कंपनियों ने कवायद शुरू की है।

Singrauli smart village

पंचायत के सरपंचों के साथ न केवल एनसीएल में सरपंच व अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक हुई। बल्कि अब बैठक में मिले सुझावों पर अमल करने की तैयारी है। गांव में विकास को लेकर कंपनियां जिला प्रशासन के साथ अनुबंध करेंगी। अधिकारियों की माने तो सरपंचों के साथ एनसीएल ने अभी हाल ही बैठक कर गांवों की जरूरतों को जाना समझा है। अब इसी के आधार पर न केवल एनसीएल बल्कि दूसरी कंपनियां भी सीएसआर मद से गांवों का इस्मार्ट करेंगी।

जरूरतों को लेकर मिले सुझाव के मद्देनजर सर्वे

पंचायत के विकास, जरूरतों व समस्याओं के मद्देनजर मिले सुझाव को लेकर एनसीएल ने सर्वे कार्य शुरू करा दिया है। उद्देश्य यह है कि जमीन स्तर पर जरूरतों को समझा जाए। सर्वे के जरिए गांवों में कमियां, किसी विशेष कार्य से लाभान्वित होने वालों की संख्या व पंचायतों की प्राथमिकता को समझा जाएगा। इसके बाद कार्य करने का निर्णय और फिर अधिकारी व कंपनी के बीच समझौता होगा।

ये है गाइडलाइन

1- गांवों में सामुदायिक भवन व सार्वजनिक सुलभ की व्यवस्था।
2- वंचित गांवों को मुख्य मार्ग से जोडऩे की कवायद पूरी करना।
3- ग्रामीण अंचल में स्वरोजगार की योजनाएं शुरू किया जाना है।
4- उपेक्षित आंगनबाड़ी केंद्रों को व्यवस्थित करने का उद्देश्य है।
5- सडक़, नाली, बिजली, पानी की व्यवस्था मुहैया कराया जाना।
6- गांवों में भी शहरों की तरह एलइडी लाइट की व्यवस्था करना।
7- स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं को बेहतर करने की प्राथमिकता।
8- स्कूलों में भवन, प्रयोगशाला व पुस्तकालय की सुविधा देना।
9- पंचायतों व स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देना।

रामविजय सिंह, जनसंपर्क अधिकारी एनसीएल सिंगरौली

पंचायतों में नए सरपंच आने के बाद एनसीएल की ओर से अभी हाल ही में विकास कार्यों को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई थी। सरपंचों के सुझाव के मद्देनजर सर्वे कार्य शुरू है। जल्द ही पूरे 5 वर्ष का रोडमैप तैयार होगा। संबंधित निकायों के साथ समझौता कर सीएसआर मद से विकास कार्य शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- MP: श्रीकांत त्यागी के बाद रीवा में BJP नेता की गुंडागर्दी, रिटायर फौजी के साथ सैलून में घुसकर की मारपीटयह भी पढ़ें- MP: श्रीकांत त्यागी के बाद रीवा में BJP नेता की गुंडागर्दी, रिटायर फौजी के साथ सैलून में घुसकर की मारपीट

Comments
English summary
Singrauli: Villages will be equipped with modern facilities, will be equipped with these facilities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X