भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस की सरकार में भगवान भरोसे थे गरीब, लेकिन BJP सरकार में जल जमीन और जंगल के मालिक बने : Shivraj Singh

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गरीब भगवान के भरोसे था, लेकिन BJP एमपी की सरकार में गरीब को जल, जंगल, जमीन का मालिक बनाया जा रहा है। जब हम उद्योगों के लिए जमीन देते हैं,तो गरीबों के लिए क्यों नहीं देंगे?

Google Oneindia News

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिंगरौली को माइनिंग इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। इस दौरान रीवा संभाग के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि और मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना के पट्टे भी बांटे गए। इस दौरान 408.04 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। सीएम शिवराज ने कहा कि अब सिंगरौली में 248 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से प्रारंभ हो जाएगा। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको कहीं और बाहर नहीं जाना होगा। सिंगरौली में माइनिंग कॉलेज खोलकर हम अपने युवा बेटे-बेटियों को स्किल्ड करेंगे, ताकि माइनिंग के क्षेत्र में आपको रोजगार मिले। आज मुझे साल 2008 याद आ रहा है, जब मुख्यमंत्री बनने के बाद सिंगरौली आया था तो यहां के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार में सिंगरौली के साथ न्याय नहीं हुआ।सिंगरौली सारी योग्यताएं रखता है, इसे जिला बनाओ।हमने इसे स्वीकार किया।

BJP की सरकार में

BJP की सरकार में "गरीब" जल, जमीन और जंगल का मालिक : शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि सिंगरौली ऊर्जा राजधानी भी है, इसलिए यहां माइनिंग कॉलेज में एनर्जी कॉलेज भी हम खोलेंगे, ताकि पॉवर प्लांटों में भी हमारे बच्चों को आसानी से रोजगार मिल जाए। कांग्रेस की सरकार में गरीब भगवान के भरोसे था, लेकिन BJP की सरकार में गरीबों को जल, जमीन और जंगल का मालिक बनाया जा रहा है। हमारे जो पुराने संकल्प और सपने थे वो आज साकार हो रहे हैं। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। उज्जैन में भी भव्य महाकाल महालोक बन रहा है।

Recommended Video

कांग्रेस की सरकार में भगवान भरोसे थे गरीब, लेकिन BJP सरकार में जल जमीन और जंगल के मालिक बने
गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध : shivraj

गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध : shivraj

आज 421 एकड़ जमीन सिंगरौली के गरीबों में बांटी जा रही है। पूरे मध्यप्रदेश में गरीबों को रहने की जमीन उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। ताकि गरीब स्वाभिमान के साथ अपने घर में अपने परिवार के साथ रह सके। मध्यप्रदेश की धरती पर 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं। सरकारी ही नहीं, निजी अस्पतालों में भी गरीबों को हर साल 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मिलेगी।

PM आवास योजना के अंतर्गत 38 लाख मकान मिले

PM आवास योजना के अंतर्गत 38 लाख मकान मिले

सीएम शिवराज ने कहा कि आज का कार्यक्रम गरीबों की सेवा का अनुष्ठान है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि गरीब ही तुम्हारा असली भगवान है। इसकी सेवा कर लो तो समझो भगवान की पूजा हो गई। मेरे जनजातीय भाइयों-बहनों, मध्यप्रदेश की धरती पर पेसा एक्ट लागू करके आपको वनोपज का मालिक बनाया है। अब यदि ग्रामसभा चाहेगी, तो तेंदूपत्ता को वन विभाग वाले नहीं, आप तोड़ेंगे और बेचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं बनाई हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत 38 लाख मकान मिले थे, 34 लाख बनकर तैयार हो गए हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।मध्यप्रदेश में कोई बिना छत के नहीं रहेगा।

कमलनाथ का वचन पत्र, ढोंग पत्र : शिवराज

कमलनाथ का वचन पत्र, ढोंग पत्र : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ समय गली गली में खड़े होने वाले कार्यकर्ताओं की तरह बयान दे रहे हैं यह उनकी कुंठा बोल रही है। कभी अधिकारियों को धमकाने लगते हैं और कभी भविष्यवक्ता बन जाते हैं। उन्हें संयम का परिचय देना चाहिए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र नहीं ढोंग पत्र चुनाव आ रहा है तो वचन पत्र के नाम पर ट्वीट करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता ये सब कांग्रेस झूठ बोलती रहती है। कमलनाथ जी फिर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। सवा साल जब इनकी सरकार आई थी, तो क्या किसी को बेरोजगारी भत्ता मिला था?

ये भी पढ़ें :10वीं और 12वीं में सबसे अधिक नंबर लाने वाले दस बच्चों को 50 हजार रुपये का दिया जाएगा पुरस्कार : CM शिवराजये भी पढ़ें :10वीं और 12वीं में सबसे अधिक नंबर लाने वाले दस बच्चों को 50 हजार रुपये का दिया जाएगा पुरस्कार : CM शिवराज

Comments
English summary
Singrauli Energy Capital, Medical and Mining Engineering College will open of employment Shivraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X