10वीं पास के लिए बड़ी खबर, स्टेशन पर बेच सकेंगे रेलवे टिकट, इन जगहों के लिए निकला टेंडर
सतना, 26 जून: अब छोटे स्टेशनों में टिकट बेचने के लिए रेलवे स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाएगी। एजेंट को बिक्री हुई टिकटों के आधार पर कमीशन दिया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए टेंडर मंगाया है। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबी) का काम चयनित स्टेशनों में रेलवे के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार टिकट बेचना है। बताया गया कि रेलवे का यह कदम शिक्षित बेरोजगारों युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प साबित। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के द्वारा एसएसजी-5 एवं एसएसजी-6 ग्रेट के 59 छोटे स्टेशन में अनारक्षित टिकट की उपलब्धता के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिसमें सतना डिपो अंतर्गत 11 स्टेशन शामिल है।जिसमें 3 वर्ष तक की अवधि के लिए संविदा आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाएंगे।

इन स्टेशनों में रखे जाएंगे एजेंट

स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट में पमरे जोन के जबलपुर मंडल के अंतर्गत 59 स्टेशन शामिल किए गए हैं इसमें मैहर से रीवा एवं मानिकपुर रेल खंड के बीच बगहाई, तुर्की, हिनौता-रामबन भदनपुर, उचेहरा, लगरगावां, चितहरा शामिल है।
ये होगी गाइडलाइन
- एक स्टेशन में ही स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट
- अगर पहले से स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट तो फिर दोबारा के लिए पात्र नहीं
- आवेदक 18 वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए और दसवीं पास हो