भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टिकट के पैसे मांगने पर NCC के जवान ने बस कंडक्टर को बुरी तरह पीटा, घटना का CCTV आया सामने

राजधानी में किराया मांगने पर एनसीसी के जवान में सिटी बस कंडक्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Google Oneindia News

भोपाल,14 सितंबर। राजधानी के अवधपुरी रूट पर एक NCC कैडेट जवान की खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। किराया मांगने पर एनसीसी के जवान में सिटी बस कंडक्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरी घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया। इस घटना पर नगर निगम के अफसरों ने भी कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने पीड़ित कंडक्टर के साथ जहांगीराबाद थाने पहुंचकर आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Recommended Video

टिकट के पैसे मांगने पर NCC के जवान ने बस कंडक्टर को बुरी तरह पीटा, घटना का CCTV आया सामने
चलती बस में मारपीट करके फरार हुआ आरोपी

चलती बस में मारपीट करके फरार हुआ आरोपी

वहीं पुलिस का कहना है कि एनसीसी कैंप में कैडेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने पुलिस को बताया कि आरोपी शख्स बोर्ड ऑफिस से बैठा और कंट्रौल रूम जा रहा था। आरोपी ₹15 किराए के बदले कंडक्टर को ₹10 दे रहा था। कंडक्टर ने उसे समझाया कि टिकट ₹15 का है, लेकिन वह नहीं माना और पीछे जाकर बैठ गया।

कंडक्टर ने जब पैसे मांगे तो वह अपनी एनसीसी की वर्दी का रौब दिखाने लगा। इसके बाद कंडक्टर कहा कि सरकारी बस है। सभी को पैसे देना हैं, फिर क्या था एनसीसी कैडेट्स ने बहस शुरू कर दी और वह धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई। इसके बाद फिर एनसीसी कैडेट ने कंडक्टर को पीटा और वहां से रफूचक्कर हो गया। कंडक्टर ने उसका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी कंडक्टर के हाथ नहीं लगा। बता दे चलती बस में ही उसने कंडक्टर के साथ मारपीट की और फिर कूद कर भाग गया।

घटना के CCTV पुलिस को दिया गया

घटना के CCTV पुलिस को दिया गया

नगर निगम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में लगे कैमरे की मदद से उक्त घटना का वीडियो निकाल लिया गया है। जिसे जहांगीराबाद थाना को तत्काल औऱ आवश्यक कार्रवाई हेतु दे दिया गया है।

बता दे इस प्रकार की घटनाओं से बस में सफर कर रहे सभी यात्रियों खासकर महिलाएं, छात्र- छात्राएं एवं बुजुर्गों को निरंतर भय बना रहता है। इस प्रकार की यात्री बसों पर गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी ठोस कार्रवाई पुलिस स्तर कार्रवाई होना चाहिए।

पुल बोगदा के पास पत्थर मारने का मामला आया था सामने

पुल बोगदा के पास पत्थर मारने का मामला आया था सामने

गौरतलब है कि बसों में ड्राइवर कंडक्टर पर हमले की यह पहली कोई घटना नहीं है। इसके पहले भी कई बार कंडक्टर ड्राइवर पर हमले हो चुके हैं। बता दो 9 जुलाई को गांधीनगर से मंडीदीप जा रही बस पर पुल बोगदा के पास पत्थर मारने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में भी केस दर्ज हो चुका था।

इंदौर की सिटी बस में ड्राइवर और कंडक्टर को दिखाया था चाकू

इंदौर की सिटी बस में ड्राइवर और कंडक्टर को दिखाया था चाकू

इससे पहले इंदौर की सिटी बस में ड्राइवर और कंडक्टर को चाकू दिखाकर दो बदमाशों ने धमकाया था जिसका वीडियो भी सामने आया। इसके बाद इंदौर पुलिस ने बदमाशों से उसी बस में पूछा लगवा कर उनकी गुंडागर्दी उतार दी थी। इसके बाद पुलिस ने उनसे कान पकड़ वाकर माफी भी मंगवाई और जुलूस भी निकाला।

ये भी पढें : MP NEWS : सीरियल किलर की वारदात का CCTV फुटेज आया सामने, गृहमंत्री मिश्रा ने की सागर पुलिस की तारीफ

Comments
English summary
NCC jawan beat up bus conductor for asking for ticket money in Bhopal, CCTV came in front
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X