भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP : देशभर से भोपाल पहुंचे 215 घोड़े दिखाएंगे अपनी रफ्तार का रोमांच, 90 लाख रुपये का सबसे महंगा घोड़ा क्रिस्टी

भोपाल में 13 दिन चलने वाले नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट में देश भर के 200 घोड़े अपनी रफ्तार का रोमांच दिखाएंगे। जिसमें घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दो मेंबर्स घुड़सवारी के मुकाबले को जज करेंगे।

Google Oneindia News
भोपाल में 90 लाख रुपये का सबसे महंगा घोड़ा क्रिस्टी

राजधानी भोपाल में इन दिनों घोड़ों का मेला लगा है। देश भर के करीब 215 घोड़े भोपाल स्थित घुड़सवारी अकादमी में अपनी रफ्तार दिखाने के लिए पहुंचे हुए हैं। ये सभी 12 दिसंबर से शुरू हो रही नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट में हैरतअंगेज कलाबाजी दिखाएंगे। भोपालवासी और घुड़सवारी के फैंस लंबे समय से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे। टूर्नामेंट में शामिल होने आए सभी घोड़े टॉप क्लास के हैं। इन घोड़े की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 90 रुपये तक है। बता दे टूर्नामेंट भोपाल के 25 एकड़ में फैली घुड़सवारी अकादमी में होने जा रहा है। इसके लिए अस्थाई अस्तबल (टेंट सिटी) बनाई गई हैं।

4 इवेंट में कुल 75 मेडल

4 इवेंट में कुल 75 मेडल

इस टूर्नामेंट के लिए कई दिनों से खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तैयारियों को लेकर बैठक और जायजा ले रही थी। उन्होंने बताया था कि इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 13 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री, ड्रेसाज टेंट पेगिंग, शो जंपिंग इवेंट खास आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रतियोगिता में कोयंबटूर, पांडुचेरी, जयपुर, मैसूर, बेंगलुरु,दिल्ली, सागर, हैदराबाद और लखनऊ से खिलाड़ी आ रहे हैं। टूर्नामेंट में 4 इवेंट में कुल 75 मेडल है जिनमें 25 गोल्ड इतने ही सिल्वर और ब्रोंज।

घुड़सवारी अकादमी के पास 32 घोड़े

घुड़सवारी अकादमी के पास 32 घोड़े

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित घुड़सवारी अकादमी में 32 घोड़े हैं। अकादमी में एक घोड़ा 63 लाख रुपए का है, जो जर्मनी से खरीदा गया था, जबकि आइलैंड से खरीदे गए दो घोड़े खरीदे गए जिनकी कीमत क्रमशाह 25 लाख और 40 लाख रुपए हैं। यह तीनों फिलहाल आईलैंड में ही है, यहां अकादमी में के घुड़सवार भोलू पमार ट्रेनिंग के साथ-साथ तीनों गुणों की देखरेख कर रहे हैं।

मप्र के लिए यह आयोजन एक और अहम उपलब्धि : CM शिवराज

मप्र के लिए यह आयोजन एक और अहम उपलब्धि : CM शिवराज

13 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के 200 घोड़े अपनी रफ्तार का रोमांच दिखाएंगे। चैंपियनशिप में घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यूके से दो ज्यूरी मेंबर्स घुड़सवारी के मुकाबले को जज करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 से 25 दिसंबर तक भोपाल की घुड़सवारी अकादमी में राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।जिसमें 16 राज्य के 250 से अधिक घुड़सवारों के बीच हैरतअंगेज मुकाबले देखने को मिलेंगे। स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहे हमारे मप्र के लिए यह आयोजन एक और अहम उपलब्धि है।

सबसे महंगा घोड़ा

सबसे महंगा घोड़ा

भोपाल में सबसे कीमती घोड़ा 1 करोड़ रुपए के आसपास का है। मध्य प्रदेश की सुदीप्ति हजेला ने बताया कि उनके घोड़े की कीमत अब तक ₹90 लाख लग चुकी है। उन्होंने बताया कि उनके पास 3 घोड़े हैं, जो इस समय भोपाल में ही है और टूर्नामेंट में शामिल होने आए हैं। उनके दो घोड़े की कीमत 40-40 लाख रुपए हैं। सुदीप्ति फ्रांस में रहकर ट्रेनिंग कर रही है।

ये भी पढ़ें : राजनाथ सिंह को मंगोलिया में उपहार में मिला सफेद घोड़ा, रक्षामंत्री ने नाम रखा तेजसये भी पढ़ें : राजनाथ सिंह को मंगोलिया में उपहार में मिला सफेद घोड़ा, रक्षामंत्री ने नाम रखा तेजस

English summary
National Junior Equestrian Competition in Bhopal, the most expensive horse worth Rs 90 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X