भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP News: 'वैरी इम्पोर्टेंट न्यू ईयर का फर्स्ट क्वाटर' सीएम शिवराज ने कैबिनेट के साथ अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में मौजूदा साल अब चुनावी साल है। साथ ही शुरुआती 3-4 महीने कई बड़े कार्यक्रम होने हैं। जनवरी में प्रोग्राम हैं। इसके मद्देनजर सीएम शिवराज ने कैबिनेट के साथ अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

Google Oneindia News
cm sjhivraj

CM Shivraj handed over responsibilities:एमपी में नए साल में सरकार नई उम्मीदों के साथ साल भर का रोडमैप तैयार सकें, इसके लिए सीएम शिवराज ने बिना देर किए अपनी कैबिनेट और अफसरों के साथ जरुरी बैठक की। सीएम हाउस में सभी को बुलाया गया था। जिसमें अगले 3 महीने पर ज्यादा फोकस रहा। जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, प्रवासी भारतीय दिवस, खेलों इंडिया और कई बड़े प्रोग्राम भी होना हैं। इसके लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

अद्भुत मध्य प्रदेश 2023 थीम

अद्भुत मध्य प्रदेश 2023 थीम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर नए साल 2023 के रोडमैप को लेकर समस्त मंत्रियों, मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। आने वाले समय के लिए निर्धारित रोडमेप के साथ राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो सकें, इसके लिए सभी को दिशा निर्देश दिए गए। सीएम ने कहा कि हमारा जीवन तभी सार्थक होगा, जब हम अपनी शत- प्रतिशत क्षमता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने शासन की उपलब्धियों के लिए टीम मध्यप्रदेश को बधाई भी दी।

विजन और मिशन से काम करना जरुरी

विजन और मिशन से काम करना जरुरी

बिजली के मामले में सरप्लस स्टेट बनने जैसी हमारी अनेक उपलब्धियाँ हैं। साल भर में हमने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं उसे जनता के सामने रखें। लघु फिल्मों, सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि के माध्यम से हर विभाग की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्म-निर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए हमारा योगदान बेहतर होना चाहिए। हमें हर क्षण का उपयोग करना है। समय को व्यर्थ नहीं जाने देना है। विजन और मिशन के साथ कार्य करें। ऐसे काम हो जो प्रदेश की जनता की जिंदगी बदल दें। संबंधित विभाग जी- जान से कार्य करें।

जीरो डिफेक्ट-मेक्जिमम इफेक्ट वाले आयोजन

जीरो डिफेक्ट-मेक्जिमम इफेक्ट वाले आयोजन

सीएम ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहे। प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करें, जिससे अधिकतम लोग निवेश करें। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए प्रदेश में खेलमय वातावरण बने। जी-20 के माध्यम से प्रदेश की बेहतर ब्रांडिंग हो। जीरो डिफेक्ट-मेक्जिमम इफेक्ट वाले आयोजन होने चाहिए। विभाग के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि एक फरवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जाएगी। गाँव-गाँव जाकर उपलब्धियों का प्रचार होगा।

उत्सवी माहौल में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

उत्सवी माहौल में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस केवल सरकारी कर्मकांड बन कर नहीं रहेगा, इसमें जनता शामिल हो। मैं स्वयं जबलपुर में रहूँगा। गणतंत्र दिवस को अद्भुत और उत्सवी माहौल में मनाया जाए। इसके लिए विभिन्न कार्यों की प्राथमिकता तय कर काम करें। मुख्यमंत्री ने सीएम जन-सेवा अभियान के अद्भुत आयोजनों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जन-सेवा अभियान का एक और दौर अप्रैल में चलेगा। हवाई जहाज से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन यात्रा होगी। कूनो में चीता प्रोजेक्ट बनेगा। बैगा, भारिया, सहरिया जाति के अलावा कोल वर्ग की महापंचायत भी होगी। हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड बनेगा, जो टारगेट तय किए थे, उसकी जानकारी ली जाएगी।

Recommended Video

Rahul Gandhi के दावे पर CM Shivraj का पलटवार, BJP करेगी क्लीन स्वीप | वनइंडिया हिंदी | *Politics
डाटा का लगातार हो एनालिसिस

डाटा का लगातार हो एनालिसिस

जनता को कोई भी असुविधा न हो। बिना लिए -दिए निश्चित समय-सीमा में लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले। नवाचार लगातार करते रहें। डाटा की लगातार एनालिसिस होती रहे। जिलेवार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रक्रिया का बेहतर क्रियान्वय हो। सरकार की प्राथमिकता अनुसार रोडमेप बना कर पूरी क्षमता के साथ जुट जाएँ। उन्होंने कहा कि हम उन महत्वपूर्ण लोगों में से हैं, जो मध्यप्रदेश को बदल कर जनता को सुखी बना सकते हैं।

ये भी पढ़े-राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ऐसा ना हो बाद में उनको कांग्रेस खोजो यात्रा करनी पड़े : CM Shivraj Singhये भी पढ़े-राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ऐसा ना हो बाद में उनको कांग्रेस खोजो यात्रा करनी पड़े : CM Shivraj Singh

Comments
English summary
MP first quarter of new year very important, CM Shivraj handed over responsibilities to officers cabinet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X