भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलनाथ बोले- आदिवासी संगठन जयस का DNA कांग्रेसी, जिताऊ उम्मीदवार को देंगे टिकट

भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जयस का DNA कांग्रेस का है। नाथ ने कहा कि जयस वाले खुद कहते हैं कि हमें बीजेपी को जीतने नहीं देना है, पर हमारे साथ न्याय हो। मैं उनकी इस बात से सहमत हूं।

Google Oneindia News

भोपाल,11 सितंबर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी आदिवासियों को अपने-अपने पाले में करने में लगे हुए हैं। शनिवार को जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) ने भोपाल में अपना सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें जयस के नेता एवं विधायक हीरालाल अलावा ने कहा था कि हम बीजेपी और कांग्रेस की राजनीतिक कठपुतली नहीं बनना चाहते है। हम स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे। इस बयान के सामने आने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जयस का डीएनए कांग्रेस का है। नाथ ने कहा कि जयस वाले खुद कहते हैं कि हमें बीजेपी को जीतने नहीं देना है, पर हमारे साथ न्याय हो। मैं उनकी इस बात से सहमत हूं। बता दे ये बात उन्होंने ने सिंधी समाज कल्याण समिति के कार्यक्रम में कही हैं। वही कमलनाथ में पीएम मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्योपुर सबसे कुपोषित जिला है। मोदी जी और शिवराज जी चीते छोड़ने जा रहे हैं। पहले कुपोषण पर काम कर लें,फिर चीते का इवेंट कर लेंगे।

जयस के जिताऊ उम्मीदवारों को ही देंगे टिकट

जयस के जिताऊ उम्मीदवारों को ही देंगे टिकट

कांग्रेस कमेटी में आयोजित सिंधी समाज के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी संगठन जयस लेकर कहा कि जयस वाले मुझसे अभी मिले थे। उनका चार,पांच जिलों में अच्छा संगठन है। हम उन से चर्चा कर रहे हैं। जयस में सब उत्साही नौजवान हैं। जहां भी जयस चुनाव जीतने की स्थिति में होगी, कांग्रेस वहां उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि जयस का डीएनए कांग्रेस का है, वो खुद इस बात को मानते हैं। जयस वाले कहते हैं कि हमें बीजेपी को जीतने नहीं देना है, पर हमारे साथ न्याय हो। मैं उनकी इस बात से सहमत हूं। जयस में भील, कोरको, भिलाला ,गोंड, कोल आदिवासी समाज के सब लोग जड़े हैं। देश के नौजवान जहां जीत सकते हैं हम वहां उन्हें टिकट जरूर देंगे।

जयस ने शनिवार को भोपाल में किया था सम्मेलन

जयस ने शनिवार को भोपाल में किया था सम्मेलन

बता दे जयस ने शनिवार को भोपाल के मानस भवन में आदिवासी सीटों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमें देश के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा था कि जयस आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की 47 आदिवासी सीटों और अन्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जयस के इसी बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जयस के आपस में पांच ग्रुप है। यह भी उन्हें ध्यान रखना चाहिए।

कुपोषण को लेकर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर किया कटाक्ष

कुपोषण को लेकर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर किया कटाक्ष

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के श्योपुर में आगामी पीएम के दौरे को लेकर कटाक्ष किया है उन्होंने कहा कि श्योपुर प्रदेश में सबसे कुपोषित जिला है। 2021 की रिपोर्ट में यह जिला सबसे कुपोषित था। उन्होंने बताया कि श्योपुर में 21 हजार बच्चे कुपोषित और 5 हजार गंभीर कुपोषित बच्चे है। यह जिला पोषण आहार घोटाले में नंबर वन है। मोदी जी और शिवराज जी चीते छोड़ने जा रहे हैं। कुपोषण ग्रस्त श्योपुर जिले में इवेंट के लिए जा रहे हैं। पहले कुपोषण पर काम करें।पोषण आहार घोटाले पर बात करें। श्योपुर में चीतों का इवेंट बाद में हो सकता है। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले चीतों की बात करेंगे। चीन पाकिस्तान की बात करेंगे। लेकिन किसान नौजवान और भर्तियों की बात नहीं करेंगे। आज हर वर्ग परेशान है।

सिंधी समाज सबसे जागरूक समाज : पूर्व सीएम कमलनाथ

सिंधी समाज सबसे जागरूक समाज : पूर्व सीएम कमलनाथ

पीसीसी में आयोजित सिंधी समाज के सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आपकी बातें सुनकर बल और शक्ति मिली। सिंधी समाज जागरूक समाज है। आपका प्रभाव केवल सिंधी समाज पर ही नहीं, सब पर है। लालकृष्ण आडवाणी ने तो मोदी जी को प्रधानमंत्री का पद दिलवाया है। भाजपा ने आडवाणी के साथ किस तरह का व्यवहार किया। सब जानते है। विश्व में ऐसा कोई देश है, जहां इतनी भाषाएं, समाज, जाति,त्योहार परंपरा हो, हमारी जोड़ने की संस्कृति है। जब आप कांग्रेस की बात करते हैं। देश संस्कृति की बात करते हैं, तो लोग कहते हैं परंपरागत सिंधी समाज बीजेपी के साथ है। मैं कहता हूं ऐसा नहीं है।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए उमा भारती को दिया निमंत्रण

भारत जोड़ो यात्रा के लिए उमा भारती को दिया निमंत्रण

भाजपा नेता उमा भारती के शराब नीति के बयान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने उनसे से कहा कि आप चलकर देशभर में शराबबंदी के मुद्दे पर बोलें। मैंने भारत जोड़ो यात्रा में भी उन्हें शामिल होने का निमंत्रण दिया था। वही सिंधी समाज के नेताओं को टिकट देने के सवाल पर नाथ बोले कि हमने पिछली बार तो दिया था। सवाल ये है वो जीते ?

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर किए गए ट्वीट पर पूर्व सीएम कमलनाथ BJP पर जमकर बरसे

Comments
English summary
कमलनाथ बोले- आदिवासी संगठन जयस का DNA कांग्रेसी
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X