भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ACP सचिन अतुलकर ने किया शातिर चोरों का खुलासा, सूने मकान को बनाते थे निशाना

भोपाल ACP सचिन अतुलकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शातिर चोरों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भोपाल पुलिस ने पुलिस ने चोरी के मामले में तीन चोरों को और दो सोना, चांदी खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।

Google Oneindia News

भोपाल, 26 जुलाई। राजधानी की शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का खुलासा किया है। शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने चोरी के मामले में तीन चोरों को और दो सोना, चांदी खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने एक व्यक्ति को इंदौर से तो दूसरे को भोपाल से गिरफ्तार करते हुए सहआरोपी बनाया है। शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी के मामले में 16 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि ये चोरी करने वाले तीन बदमाश हैं जिन पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

3 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात किए थे चोरी

3 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात किए थे चोरी

दरअसल कोहेफिजा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक राव को एक मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि आरोपी ने कुछ समय पहले शाहजहानाबाद थाना इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया था। जब एक व्यक्ति के यहां शादी समारोह चल रही थी आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले रेकी की और उसके बाद आरोपी पीछे के दरवाजे से मकान के अंदर दाखिल हुआ। आरोपी ने सूने मकान से 3 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए इधर पीड़ित परिवार ने शाहजहानाबाद थाना पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करा दिया।

3 लाख और सोने चांदी की हुई चोरी के मामले में शाहजहानाबाद थाना पुलिस अज्ञात चोर को तलाश रही थी कि इसी बीच कोहेफिजा थाने ने जिस युवक को बुलाया गया था पूछताछ के लिए उसका शाहजहानाबाद थाना पुलिस को पता लगा कि यह चोरी की वारदात करता है। बस फिर क्या था पुलिस ने कोहेफिजा थाना पुलिस से दीपक राव को पूछताछ के लिए शाहजहानाबाद थाना ले आई पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना कबूल कर लिया।

हथकड़ी से हाथ निकालते हुए चलती गाड़ी से कूदा था आरोपी

हथकड़ी से हाथ निकालते हुए चलती गाड़ी से कूदा था आरोपी

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट से लिए गए रिमांड के बाद और पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करना था। मगर उसके पहले शाहजहानाबाद थाना पुलिस तीनों आरोपियों के लिए हमीदिया हॉस्पिटल मेडिकल के लिए ले गई। इधर आरोपी दीपक रावत ने मौका देखकर हथकड़ी से अपना हाथ निकालते हुए और चलती गाड़ी से कूद गया था। जिसे इंदौर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इसी बीच फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा गया तो वही डीसीपी ने भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ₹10हजार की इनाम की घोषणा कर दी थी

तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। चोरी का माल खरीदने वाले इंदौर और भोपाल के दो व्यापारियों को सह आरोपी बनाते हुए भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

16 लाख रुपए के जेवरात बरामद

16 लाख रुपए के जेवरात बरामद

भोपाल पुलिस का कहना है कि आरोपी से लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए हैं, जिनकी कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है। मगर जो आरोपियों ने ₹3 लाख चुराए थे वह पुलिस बरामद नहीं कर सकी है आरोपियों ने उन पैसों को खर्च कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों ने ये पैसा कहां खर्च किया हैं।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी की दुकान ज्यादा चलने से परेशान दुकानदार ने कर दिया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Comments
English summary
IPS Sachin Atulkar exposed vicious thieves in Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X