भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उमा भारती ने CM शिवराज को बताया राजा जनक, कहा- हम राज्य को शराबियों से रखेंगे साफ, निकाली यात्रा

भोपाल में उमा भारती ने सीएम शिवराज जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि भाई शिवराज को मैं राजा जनक जैसा मानती हूँ, जो राज्य भी करता है और संत जैसा जीवन भी जीता है।

Google Oneindia News

भोपाल, 2 अक्टूबर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गांधी जयंती पर आज भोपाल में शराबबंदी के लिए यात्रा निकाली। सबसे पहले उन्होंने कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद यात्रा की शुरुआत करते हुए काली मंदिर नीलम पार्क से मिंटो हाल तक अपने समर्थकों के साथ यात्रा निकाली। जहां जगह-जगह समर्थकों ने उमा भारती का स्वागत किया। उमा ने सीएम शिवराज जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि भाई शिवराज को मैं राजा जनक जैसा मानती हूँ, जो राज्य भी करता है और संत जैसा जीवन भी जीता है।

हम गांधी जी के सच्चे भक्त : उमा भारती

हम गांधी जी के सच्चे भक्त : उमा भारती

बता दें 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन पूरे देश में नशा मुक्ति अभियान शुरूआत की जा रही है। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वामी रामदेव ने नशा मुक्ति को लेकर जनता को संबोधित किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसे लेकर पैदल यात्रा निकाली और 2 मिनट का मौन व्रत रखा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उनका लक्ष्य मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू करवाना है। आज से सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है। जब तक मध्य प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी नहीं होती तब तक ये अभियान जारी रहेगा। उमा भारती के समर्थकों ने नारा लगाया महात्मा गांधी की इच्छा अधूरी है नशा शराब पर बंदिश जरूरी है। उमा भारती ने कहा कि हम गांधी जी के सच्चे भक्त हैं हम राज्य को शराबियों से साफ रखेंगे और गंदगी से भी साफ रखेंगे।

उमा भारती ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की

उमा भारती ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की

नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाई शिवराज को मैं राजा जनक जैसा मानती हूँ, जो राज्य भी करता है और संत जैसा जीवन भी जीता है। उमा भारती ने कहा कि शिवराज साधारण लोग नहीं है यह समाज सुधारक भी हैं मुख्यमंत्री भी हैं और तपस्वी भी हैं।

बता दे कार्यक्रम पहले उमा भारती ने अपने समर्थकों और महिलाओं के साथ नीलम पार्क से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर यानी मिंटो हॉल तक पैदल यात्रा की। उनके चेहरे पर इस यात्रा की थकान दिखाई दे रही थी। इसके बाद में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित विजय सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक भी मौजूद रहे।

उमा दीदी आप प्रेरणा हैं : सीएम शिवराज

उमा दीदी आप प्रेरणा हैं : सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा दीदी आप प्रेरणा हैं। आपने इस अभियान को शुरू किया। अपने समाज को जगाने का संकल्प लिया। आज आपके भाई के रूप में मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम जी जान लगा देंगे। बच्चे खेलकूद, पढ़ाई और योग जैसे कार्यों में व्यस्त रहेंगे, तो नशे की ओर उन्मुख नहीं होंगे। इसलिए हम प्रदेश पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं योग जैसे कार्यों को भी बढ़ायेंगे। हमारे एजेंडे में सबसे प्रमुखता में है "नशा मुक्ति"। आज हम यह संकल्प लेते हैं की नशा मुक्ति में भी मध्य प्रदेश को नंबर 1 बनाकर रहेंगे। हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे, आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा। नशे के शिकार लोगों से घृणा नहीं करनी है। यह भी हमारे अपने हैं। इनको नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भी सरकार प्रभावी प्रयास करेगी।

शराबबंदी को लेकर उमा लगातार सक्रिय

शराबबंदी को लेकर उमा लगातार सक्रिय

गौरतलब है कि उमा भारती कई बार मध्यप्रदेश में शराब बंदी लागू करने को लेकर बयान दे चुकी है। इससे पहले उन्होंने भोपाल की शराब दुकान पर पत्थर फेंक कर उसको बंद कराने के लिए कहा था। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर मैं लगातार सक्रिय हूं।

ये भी पढ़ें : MP NEWS:करीब 92 हजार मेधावी छात्रों को CM शिवराज की सौगात,₹25 हजार की राशि खाते में की ट्रांसफर

Comments
English summary
In Bhopal, Uma Bharti told Shivraj, King Janak, took out the journey, kept a silent fast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X