भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लौकी की सब्जी ने पति-पत्नी के बीच बिगाड़ा रिश्ता,पति बोला- ससुर हार्ट मरीज,लेकिन वाइफ मुझे भी खिलाती है दलिया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा अनोखा मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे ससुर हार्ट पेशेंट है, लेकिन पत्नी मुझे भी लौकी की सब्जी और दलिया खिलाती है।

Google Oneindia News

भोपाल,1 सितंबर। पति और पत्नी के बीच के झगड़े आम होते हैं और आए दिन होते रहते हैं परंतु कुछ मामले ऐसे होते हैं जो अजीबो गरीब होते हैं ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के विधिक सेवा प्राधिकरण से सामने आया है। जहां दंपत्ति के झगड़े की वजह लौकी की सब्जी बन गई। जिसे सुनने के बाद वहां बैठे काउंसलर भी चौक गए और निराकरण करने में जुट गए। आखिरकार कई देर की मशक्कत के बाद काउंसलर ने निराकरण तो कर दिया और पति पत्नी साथ में रहने को तैयार भी हो गए और दूसरे का हस्तक्षेप घर में ना हो इसको लेकर भी रजामंदी हुई। लेकिन इस मामले ने समाज के लिए कई सावल खड़े किए है। आखिर क्यों लौकी की सब्जी बनी विवाद का कारण, पूरी खबर विस्तार से जानें।

पत्नी के घर वाले करते है हस्तक्षेप

पत्नी के घर वाले करते है हस्तक्षेप

भोपाल के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक अनोखा मामला पहुंचा। जहां पर एक महिला ने आवेदन देकर निराकरण की गुहार लगाई कि वह पति के पास जाना चाहती थी। महिला ने आवेदन में बताया कि उसका पहले भी पति से विवाद हुआ था और वह आपसी समझौते के साथ पति के पति के साथ रहने लगी थी। परंतु पति का चिड़चिड़ा स्वभाव बच्चों पर गलत असर डाल रहा था, इसलिए वह घर छोड़कर मायके चली आई थी। जब पति लेने नहीं आया तो परिजनों ने आपस में बातचीत की। जिसमें पता चला कि पत्नी रोज पति को लौकी की सब्जी खिलाती है और पत्नी के घर वाले उनके आपसी विवाद में हस्तक्षेप करते हैं। पति ने कहा कि पत्नी के घर वाले इतना ज्यादा हस्तक्षेप करते हैं कि हमारे घर में क्या खाना बनना है ये भी वो लोग बताते है, जिसके चलते पति बहुत परेशान हैं।

बच्चों ने बताया मां उन्हें भी दलिया और लौकी की सब्जी खिलाती

बच्चों ने बताया मां उन्हें भी दलिया और लौकी की सब्जी खिलाती

पति ने आगे बताया कि उसके ससुर को हार्ट अटैक की बीमारी है इसलिए उसकी सांस उन्हें रोज लौकी उबाल कर देती है उन्हें देखकर उसकी पत्नी भी उसे रोज लौकी की सब्जी बना कर देती है। जबकि वे न तो बीमार है और ना ही उसे हार्ट संबंधी कोई बीमारी है। जिससे उसका मन भरा गया है। जब बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने भी यही बताया कि मां हमेशा उन्हें दलिया और लौकी की सब्जी खिलाती है।

12 वर्ष पहले हुई थी शादी

12 वर्ष पहले हुई थी शादी

गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले महिला उसके पिता के साथ घर में रहती है इनकी शादी 2010 में हुई थी और उनका एक बेटा और एक बेटी है महिला ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था।

दोनों पक्ष में हुआ समझौता

दोनों पक्ष में हुआ समझौता

प्राधिकरण के सचिव एसबीएस बुंदेला ने ने मामले की जानकारी देते हुए बताया हमने घरेलू कलह को खत्म करने के लिए प्री लिपिकेशन स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत मामला थाने और कोर्ट में पहुंचे उससे पहले समझाइश देकर समझाने का प्रयास करते हैं।इस मामले में भी इसी तरह से समझाइश दी है और लिखित में समझौता करवाया है कि आगे दोनों साथ में रहेंगे किसी भी तरह का झगड़ा नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें : चिंतामन गणेश मंदिर की मान्यता है कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता

Comments
English summary
Gourd vegetable spoiled relationship between husband and wife in Bhopal, wife also feeds me porridge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X