भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टैलेंट सर्च में प्रतिभागियों ने दिखाया ब्रेक डांस का जलवा, खेल मंत्री सिंधिया भी हुए मुरीद

2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रेक डांस को शामिल किए जाने के बाद भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में ब्रेक डांस की प्रतिभा खोजने के लिए सर्च टैलेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रही

Google Oneindia News

भोपाल, 15 जुलाई। पेरिस (2024) ओलंपिक में ब्रेक डांस को शामिल किए जाने के बाद मध्य प्रदेश में लगातार ब्रेक डांस को लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ब्रेक डांस एकेडमी बनाने को लेकर पहल कर चुकी हैं। इसी के मद्देनजर राजधानी भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विचाराधीन ब्रेक डांस अकादमी के लिए 4 संभाग इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के बाद गुरुवार को भोपाल में टैलेंट सर्च हुआ। इसमें लगभग 105 युवाओं ने अपना हुनर दिखाया, इसमें से 29 लड़के और 13 लड़कियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है।

खेल मंत्री सिंधिया ने भी देखा ब्रेक डान्सर्स का हुनर

खेल मंत्री सिंधिया ने भी देखा ब्रेक डान्सर्स का हुनर

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सिंधिया टी. टी. नगर स्टेडियम में हुए ब्रेक डांसिंग के टैलेंट सर्च को देखने पहुँची। उन्होंने टैलेंट सर्च के प्रतिभागियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी संचालित खेल अकादमियां,अकादमी ऑफ एक्सीलेंस हैं। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी द्वारा ब्रेक डांस को ओलिंपिक ब्रेकिंग के नाम से शामिल किया गया है। सिंधिया ने कहा कि डांस युवाओं में बहुत लोकप्रिय है। इसलिए हम ब्रेक डान्सर्स को प्लेटफार्म देने की तैयारी कर रहे हैं। ये हमारे लिए एक सुनहरा अवसर और चुनौती दोनों हैं। विभाग द्वारा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में टैलेंट सर्च कर प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन किया गया है।

प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण दिप्ति गौंड़ मुखर्जी, संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता और प्रमुख जज आरिफ इक़बाल चौधरी के साथी रमन कुमार दुबे, रंजन यादव और नितिन जैन उपस्थित थे।

प्रतिभाओं को जज करने के लिए देश के प्रख्यात जज हुए शामिल

प्रतिभाओं को जज करने के लिए देश के प्रख्यात जज हुए शामिल

ब्रेक डांस की प्रतिभाओं को जज करने के लिए देश के प्रख्यात बी बॉय (ब्रेक डांसर) श्री आरिफ इक़बाल चौधरी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि ब्रेक डांस अकादमी के शुरू होने से युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर ढंग से हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस बार पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रेक डांसिंग को शामिल किया गया है। श्री आरिफ ने कहा कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से प्रदेश के ब्रेक डान्सर्स को मौका मिलेगा, जो हमें नहीं मिला।

ब्रेक डांस अकादमी के लिए हुआ प्रतिभा चयन कार्यक्रम

ब्रेक डांस अकादमी के लिए हुआ प्रतिभा चयन कार्यक्रम

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे। संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण ने बताया कि विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिसमें भोपाल जोन के अंतर्गत हरदा सहित भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम व बैतूल के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम 13 जुलाई को आयोजित किया गया था। जिसमें 20 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हुए।

क्या है ब्रेक डांस ?

क्या है ब्रेक डांस ?

ब्रेक डांस इन जैसे ब्रेकिंग या फिर बी बोइंग भी कहते हैं। ये अमेरिका में स्ट्रीट डांस की एक एथलेटिक शैली है। ब्रेक डांस मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। टॉपरॉक, डाउनरॉक, पावर मूव्स और फ्रीज़। ब्रेक डांसिंग आमतौर पर ड्रम ब्रेक वाले गानों पर सेट किया जाता है। खासकर हिपहॉप, फंक, सोल म्यूजिक और ब्रेक़बीट भी इस विधा में शामिल है।

ये भी पढे़ं : MP : बिजली कंपनी में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने से होंगे फायदे, मीटर रीडिंग में...ये भी पढे़ं : MP : बिजली कंपनी में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने से होंगे फायदे, मीटर रीडिंग में...

Comments
English summary
Break dance was organized at TT Nagar Stadium in Bhopal, Sports Minister Scindia attended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X