भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सलकनपुर मंदिर को सीएम शिवराज की बड़ी सौगात, 43 करोड़ 69 लाख रूपये के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। साथ ही कोरकू समाज की धर्मशाला भवन का भूमि-पूजन भी किया।

Google Oneindia News

भोपाल,24 मई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में समरस पंचायतें एवं समरस वार्ड बनायें। आपसी झगड़े, वैमनस्य भूलकर सद्भाव एवं समरसता के वातावरण में निर्वाचन निर्विरोध हों, ऐसे प्रयास करें। जहाँ निर्विरोध निर्वाचन होंगे, उन पंचायतों एवं वार्डों को आदर्श बनाया जायेगा एवं वहाँ शासन की सभी योजनाओं को आदर्श रूप से लागू किया जायेगा। ऐसी पंचायतों में मैं स्वयं जाऊँगा। सभी मिलकर प्रदेश का ऐसा विकास करें कि लोग देखते रह जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसी पंचायतें एवं नगरीय निकाय बनाये जाने के प्रयास भी किये जायें, जहां सभी प्रतिनिधि महिलाएं हों।

 सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन

सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सलकनपुर मंदिर का विकास वृहद रूप में किया जायेगा। प्रदेश का विकास तो माँ कर रही है, हम तो सब निमित्त हैं। उन्होंने माँ विजयासन देवी से प्रार्थना की कि वे सभी को निरोग एवं सुखी रखें तथा सबका मंगल एवं कल्याण हो।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस के 3852 नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। इस क्षेत्र के अभी लगभग 12 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जायेंगे। हितग्राही किसी के झांसे में न आएं। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि आवास गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर बनें। भवन निर्माण सामग्री एक ही स्थान से खरीदी जाये, जिससे लागत में कमी आए।

भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलूँगा : CM

भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलूँगा : CM

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बच्चे पुष्ट हों, शिक्षित हों एवं संस्कारी हों। इसके लिए आँगनवाड़ियों का बेहतर संचालन आवश्यक है। इस कार्य में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, परंतु समाज की भी यह जिम्मेवारी है। मैं स्वयं कल भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलूँगा एवं आँगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने, कपड़े, टी.व्ही. और अन्य सामग्री जन-सहयोग से एकत्र करूंगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों के रूप में प्रदेश में नई ताकत का उदय हो रहा है। हमारे प्रयास हैं कि महिलाएँ विभिन्न आर्थिक गतिविधियाँ सफलतापूर्वक कर पायें और उन्हें कम से कम 10-10 हजार रूपये की मासिक आमदनी हो। सरकार उनके उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग भी कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाये। बेटा-बेटी की पढ़ाई का पूरा इंतजाम सरकार करेगी।

कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को अपनी कुछ भूमि पर प्राकृतिक खेती करना चाहिये। यह अमृत समान होती है। वे अपने खेत पर इसके लिये गाय रखें एवं जीवामृत का उपयोग खेती में करें। सरकार इस उद्देश्य से एक गाय रखने पर किसान को 900 रूपये प्रतिमाह देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम चौहान ने हर-हर नर्मदे के जय-घोष के साथ सभी को हाथ उठाकर प्रदेश के विकास का संकल्प दिलवाया। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव उपस्थित थे।

समाज के लिए जियें, अच्छे कार्य करें, मुख्यमंत्री शिवराज ने बेटे कार्तिकेय को दिया संदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ अपने बेटे कार्तिकेय, जो कि अभी अमेरिका में हैं, के जन्म-दिन का केक काटा। उन्होंने अपने बेटे को दिये वर्चुअल संदेश में कहा कि अच्छे कार्य करें एवं अपना जीवन समाज और दूसरों के लिये समर्पित करें।

सीएम ने माँ विजयासन देवी के किए दर्शन

सीएम ने माँ विजयासन देवी के किए दर्शन

मुख्यमंत्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह सहित देवी धाम सलकनपुर में माँ विजयासन देवी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति एवं विकास की प्रार्थना की।

कोरकू समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया

सीएम शिवराज ने सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला भवन का भूमि-पूजन किया और धर्मशाला के लिए 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोरकू समाज के लोग मेहनती और ईमानदार हैं, उनकी समाज में अलग पहचान है। सरकार कोरकू समाज के विकास एवं कल्याण के लिये हर-संभव कार्य करेगी। समाज के बच्चों की शिक्षा, रोजगार एवं तरक्की के लिए हर अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें- OBC वर्ग को न्याय दिलाना 16 साल के मुख्यमंत्री काल में सबसे बड़ा काम : CM शिवराज

English summary
Big gift of CM Shivraj to Salkanpur temple, Bhoomi-worship done for development works worth Rs 43 crore 69 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X