Bhind news: शादियों में गोलियां चलाने की लग गई होड़, जमकर हुई हर्ष फायरिंग
Bhind में आयोजित एक शादी समारोह में अचानक दनादन गोलियां चलने लगीं। शादी में एक दूसरे से ज्यादा गोली चलाने की होड़ सी लग गई। सैकड़ों लोगों के बीच जमकर हर्ष फायरिंग हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया गया। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।

कनावर गांव में आयोजित हुआ था शादी समारोह
28 नवंबर को कनावर गांव में शादी समारोह आयोजित हुआ था। इस शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठी हुई थी। शादी समारोह में लोग पूरे उत्साह में थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे बंदूकधारी ने भी अपनी बंदूकों से हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आधा दर्जन लोगों ने अपनी-अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए और दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिया।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया इलाका
शादी में मौजूद बंदूकधारियों ने अपनी-अपनी बंदूकों से जमकर हर्ष फायरिंग की। गोलियां चलाने की जैसे आपस में होड़ लग गई। काफी देर तक यह फायरिंग की गई। गोलियों की तड़तड़ाहट की वजह से पूरा इलाका गूंज गया।
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड
शादी समारोह में लोगों ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया। पुलिस ने अब इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच करने के बाद जो भी आवश्यक होगा वह कार्रवाई की जाएगी।
भिंड में नहीं रुक रहे हैं हर्ष फायरिंग के मामले
भिंड में हर्ष फायरिंग के मामले नहीं रुक पा रहे हैं। 2 दिन पहले ही भिंड में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले भिंड में कई हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें मासूम लोगों की जान चली गई है लेकिन इसके बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के ढुलमुल रवैया की वजह से हर्ष फायरिंग के मामले हो रहे हैं।