बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भजन गाया तो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई मुस्लिम लड़की, कहा जहन्नुम में जाओगी

सुहाना ने टीवी पर रियलिटी शो में हिन्दू भजन गाया। सद्भाव को ध्यान में रखकर चुना गया ये भजन सुहाना के लिए परेशानी की वजह बन गया। कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए जहन्नुम में जाने की बात कह दी।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 22 साल की सुहाना सईद को एक हिन्दू भजन गाना मंहगा पड़ गया। उनके वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनको जमकर ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया। मामला दक्षिण भारत का है। सुहाना ने कन्नड भाषी एक चैनल पर एक रियलिटी शो में हिन्दू भजन गाया था। सद्भाव को ध्यान में रखकर चुना गया उनका ये भजन सुहाना के लिए परेशानी की वजह बन गया।

हिन्दू भजन गाया तो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई मुस्लिम लड़की, दी गईं भद्दी गालियां

दक्षिण भारत में लोकप्रिय 'श्रीकारने श्रीनिवासन' भजन सुहाना ने एक चैनल के रियलिटी शों में गाया। हिजाब पहने उनकी आवाज सुनकर ना सिर्फ स्टूडियो के दर्शक कुर्सियों से खड़े हो गए बल्कि प्रोग्राम के जज भी अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि वो हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए भजन चुना। उनके गाने के बाद सभी जज स्टेज पर आ गए और सुहाना की खूब तारीफ की। एक हिन्दू भजन को अपने ऑडिशन के लिए चुनने के चलते भी उनकी तारीफ हुई। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन सारा मामला तब उल्टा हो गया, जब एक फेसबुक पेज से सुहाना की आलोचना करते हुए पोस्ट की गई।

'हिजाब पहनकर भजन गाते शर्म नहीं आई'
एक फेसबुक पेज जिसके 46,000 फॉलोवर्स हैं, ने सुहाना की तस्वीर के साथ उनकी आलोचना करते हुए पोस्ट लिखी। जिसमें लिखा गया कि हिजाब पहनकर एक मुस्लिम होते हुए सुहाना का भजन गाना अच्छी बात नहीं है। उनके लिए कहा गया कि वो हिजाब के काबिल नहीं है और उन्हें उसे नहीं पहनना चाहिए तो कुछ ने उन्हें अपना मुस्लिम नाम तक बदलने की सलाह दे डाली। उनसे पूछा गया कि क्या हिजाब पहनकर भजन गाते उन्हें शर्म नहीं आई। पेज से सिहाना के लिए लिखा गया कि गाने और भजन जहन्नुम में ले जाने वाली चीजें हैं और तुम भी जहन्नुम में जाओगी।

पोस्ट के बाद इस पर बड़ी तादाद में सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए। इसमें भी सुहाना को काफी कुछ कहा गया। हालांकि बड़ी संख्या में लोग सुहाना के समर्थन में भी आ रहे हैं और उसके लिए कमेंट कर रहे हैं और लिख रहे हैं। कुछ स्थानीय संगठनों के फेसबुक पर सुहाना के खिलाफ गाली-गलौच करने वालों पर मामला भी दर्ज कराने की बात कही है।
पढ़ें- सोशल- कंगना की करण से तकरार: 'हमें तो अभी और ज़लील होना है'

Comments
English summary
Muslim girl Trolled For Singing Hindu Hymn On tv Reality Show
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X