क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल- कंगना की करण से तकरार: 'हमें तो अभी और ज़लील होना है'

कंगना रनौत और करण जौहर की तीखी तकरार के पीछे कहानी क्या है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कंगना रनौत
BBC
कंगना रनौत

जुड़वा बच्चों के सिंगल पापा बने करण जौहर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच तकरार बढ़ चली है.

इसकी शुरुआत कंगना रनौत के करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में शिरकत के बाद हुई है.

चैट शो के दौरान कंगना रनौत ने करण जौहर से कहा था, ''अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के स्टोरियोटिपकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे. जो नए लोगों को मौका नहीं देता है. आप बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर (भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक) और मूवी माफिया हैं.''

ये सुनकर करण शो में मुस्कुराकए तो लेकिन कंगना की बात का जवाब नहीं दिया. हाल ही में लंदन में करण ने कंगना के आरोप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

ट्विटर
Twitter/Karan
ट्विटर
कंगना के आरोप पर क्या बोले करण जौहर? कंगना मेरी मेहमान थीं, वो जो कहेंगी मुझे वो सुनना ही था. उन्हें अपनी राय रखने की आज़ादी है. कंगना ने मुझे फ्लैग बियरर ऑफ नेपोटिज़्म (भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक) कहा. सबसे पहले तो मैं ये कहूंगा कि मुझे खुशी है कि उन्हें इसका मतलब पता है. मुझे नहीं लगता कि वो नेपोटिज़्म को समझती हैं. क्योंकि नेपोटिज़्म क्या है. क्या मैं अपने बेटे, बेटी या भतीजे के साथ काम करता हूं. मैंने कंगना को बोलने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराया. मैं चाहता था कि कंगना की राय दुनिया जाने. अब जब मुझे प्लेटफॉर्म मिला है तो मैं बोलूंगा. मुझे मूवी माफिया कहने से कंगना का क्या मतलब था? क्योंकि मैं यहां बैठकर कंगना को काम नहीं दे रहा, क्या सिर्फ इसलिए मैं मूवी माफिया हो गया. मैं इस बात की तारीफ करता हूं कि कंगना में बढ़िया संभावनाएं हैं. मेरे शो में आने के लिए सबने कंगना की तारीफ की. लोगों ने कहा- कंगना ने करण को चुप करा दिया. पर मैं कहूंगा कि मैं भी इतना उदार रहा कि मैं कंगना की कोई बात एडिट नहीं करवाई. मैं कंगना के महिला कार्ड और पीड़ित कार्ड से थक चुका हूं. आप हर बार पीड़ित नहीं हो सकते, जिसके पास एक दुखभरी कहानी होती है. आप हर बार खुद को ऐसे पेश नहीं कर सकते कि आपको बॉलीवुड में आतंकित किया जाता है. अगर बॉलीवुड (इंडस्ट्री) इतना ही बुरा है तो इसे छोड़ दीजिए.
कंगना
facebook/karan
कंगना
कंगना-करण की लड़ाई पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

ट्विटर
Twitter
ट्विटर

@sirjadejaaaa ने ट्वीट किया, ''करण जौहर के मुताबिक, क्योंकि कंगना से उनकी राय नहीं मिलती है इसलिए उन्हें बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए? ताकि करण जौहर और ज्यादा पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम कर सकें.''

ट्विटर
Twitter
ट्विटर

ज़ाफरीन ने लिखा, ''इंडस्ट्री छोड़ने की करण जौहर की बात गलत है. इस बयान से करण जौहर की श्रेष्ठता मालूम चलती है. कंगना रनौत ने बिलकुल सही कहा था.''

ट्विटर
Twitter
ट्विटर

@DhongiMonk ने कंगना की फिल्म के मीम के साथ ट्वीट किया, ''करण जौहर की इंडस्ट्री छोड़ने वाली बात पर कंगना बोलीं- अभी तो हमें और जलील होना है.'' बता दें कि ये कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु-2 का डायलॉग है.

आकृति वर्मा लिखती हैं, ''कंगना रनौत आज के बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस है.''

ट्विटर
Twitter
ट्विटर

महिपाल मीणा ने ट्वीट किया, ''करण जौहर कहते हैं कि उन्हें अपनी राय रखने का हक है. लेकिन जब कंगना रनौत अपनी बात रखती हैं कि वो कहते हैं कि वो महिला और पीड़ित होने का प्लेकार्ड खेल रही हैं.''

गर क़ानून होता तो करण जौहर पापा न बन पाते

अबु आज़मी ने करण जौहर का उड़ाया मज़ाक

दो बच्चों के पिता बने बैचलर करण जौहर

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
social media reacts on karan johar and kangana ranaut controversy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X