क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Balaghat News: मारा गया नक्सलियों के डिवीजन कमांडर का गार्ड, एमपी में इस साल नक्सलियों के खिलाफ तीसरा एनकाउंटर

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक बार फिर हॉकफ़ोर्स पुलिस जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। जिसमें नक्सलियों के दलम के डिवीजन कमांडर का गार्ड मारा गया है। उसके खिलाफ 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Google Oneindia News
balaghat

Third encounter against Naxalites in MP:एमपी में हॉक फ़ोर्स और पुलिस जवानों की नक्सलियों से एक बार फिर मुठभेड़ हुई हैं। यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के मलाजखंड के हराटोला जंगल में होना बताई जा रही है। जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी, जिसके बाद हॉक फ़ोर्स की टीम ने उस इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी है।

बालाघाट के मलाजखंड में हुई मुठभेड़

बालाघाट के मलाजखंड में हुई मुठभेड़

मध्य प्रदेश में एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को धवस्त करने पुलिस और हॉकफ़ोर्स टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले मलाजखंड के जंगलों में नक्सलियों की चहल-कदमी की सूचना मिली थी। जिसके बाद हॉक फ़ोर्स पुलिस के जवानों ने इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जबाब में जवानों ने भी फायरिंग की। जिसमें कई नक्सलियों को गोली लगी और एक नक्सली का शव बरामद हुआ। पुलिस फायरिंग के बाद एक गुट बनाकर आ रहे नक्सली जंगल में अंदर की तरफ भाग खड़े हुए। अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कान्हा भैरमदेव दलम का मारा गया नक्सली

कान्हा भैरमदेव दलम का मारा गया नक्सली

एडिशनल एसपी विजय डाबर के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए जिस नक्सली का शव मिला है, उसकी शिनाख्त कान्हा भैरमदेव दलम के सक्रिय नक्सली के रूप में हुई है। मारे गए नक्सली का नाम रुपेश है, जिसके ऊपर 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था। रुपेश डिवीजन कमांडर कबीर उर्फ सुरेन्द्र का गार्ड होना बताया जा रहा है। कुछ दिनों पहले भी बालाघाट-मंडला से लगे छत्तीसगढ़ सीमावर्ती जंगल में भी बड़ी कार्रवाई हुई थी। जिसमें दो इनामी नक्सली ढेर हुए थे। उस मुठभेड़ में मारे गए गणेश और राजेश नाम के नक्सली भी भैरमदेव दलम से ही ताल्लुक रखते थे। उससे पहले जून 2022 में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सली ढेर हुए थे।

जंगल में डिवीजन कमांडर के होने की खबर

जंगल में डिवीजन कमांडर के होने की खबर

बालाघाट एसपी समीर सौरभ के मुताबिक एमपी समेत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नक्सली गतिविधियों को संचालित करने वाले कान्हा भैरम देव, खटिया मोचा, टांडा दलम, विस्तार दलम को कबीर उर्फ़ सुरेन्द्र हैंडल करता हैं। यह डिवीजन कमांडर के तौर पर तीनों राज्यों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। हॉक फ़ोर्स पुलिस टीम के जवानों को सुरेन्द के जंगल में छिपे होने की खबर हैं। जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में संचालित नक्सली दलम कान्हा भौरम देव, खटिया मोचा, टांडा दलम, विस्तार दलम समेत अन्य दलम के साथ ही महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में संचालित नक्सलियों दलम को हैंडल डिवीजन कमांडर कबीर उर्फ सुरेन्द्र करता है।


balaghat

ये भी पढ़े-MP Naxal Attack: हॉक फोर्स मुठभेड़ में मारे गए इनामी नक्सली तीन राज्यों में थे वांटेडये भी पढ़े-MP Naxal Attack: हॉक फोर्स मुठभेड़ में मारे गए इनामी नक्सली तीन राज्यों में थे वांटेड

Comments
English summary
Third encounter against Naxalites in MP balaghat, guard of division commander of Naxalites killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X