Love Affair: रंगरेलियां मनाते पकड़े गए शादीशुदा प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने पकड़कर सिर मुंडवाए
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने से Love Affair का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका रंगरेलिया मनाते हुए लोगों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों के सिर मुंडवा दिए। इस दौरान प्रेमी युगल की ग्रामीणों द्वारा पिटाई भी की गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस प्रेमिका और प्रेमी सहित अन्य लोगों को पकड़कर थाने पर आई। जहां प्रेमिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 38 वर्षीय शादीशुदा युवक और उसी गांव की रहने वाली शादीशुदा 35 वर्षीय महिला कई वर्षों से आपस में प्रेम करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार दोनों घर से एक दूसरे के साथ फरार हो गए थे। इसे लेकर पंचायत भी हुई और दोनों को कई बार समझाया गया लेकिन दोनों के बीच चोरी छुपे मुलाकात जारी रहा। शनिवार को भी दोनों एक दूसरे से मिल रहे थे इसी दौरान गांव के कुछ लोगों को देख लिए और पकड़ लिए।
मारपीट कर दोनों का मुंडवा दिए सिर
बताया गया कि दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ग्रामीणों द्वारा पहले दोनों को मारा पीटा गया उसके बाद दोनो का सिर मुंडवा दिया गया। इस दौरान लोगों द्वारा उनके कपड़े भी फाड़ने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल और मुंडन करने वाले दो लोगों को पकड़कर थाने पर ले आई। थाने पर पहुंचने के बाद द्वारा रविवार को देर शाम इस मामले में तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर दीदारगंज थाने की पुलिस मारपीट और मुंडन करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की।
बाल काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
इस मामले में प्रेमिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा प्रेमी युगल के बाल काटने के आरोपी रमई और शिवशंकर को जेल भेज दिया गया। इस बारे में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि महिला के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जौनपुर के रहने वाले रमई और शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा हिदायत देते हुए प्रेमी युगल को छोड़ दिया गया।