अमरोहा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'प्रशासन ने दी एनकाउंटर की धमकी', BSP प्रत्याशी नावेद अयाज का बड़ा आरोप

Google Oneindia News

अमरोहा, 09 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार 10 फरवरी को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले अमरोहा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी नावेद अयाज ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, बीएसपी प्रत्याशी नावेद अयाज ने पुलिस पर लाठी चार्ज और कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ एनकाउंटर करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Recommended Video

UP Election 2022: BSP प्रत्याशी Naved Ayaz का आरोप, प्रशासन ने दी Encounter की धमकी | वनइंडिया हिंदी
BSP candidate Naved Ayaz says Administration threatened me with encounter

कार्यालय पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज: बीएसपी प्रत्याशी
बीएसपी प्रत्याशी नावेद अयाज का कहना है कि मेरे समर्थक मुझे लड्डुओं से तोलना चाहते थे। पुलिस ने मेरे पहुंचने से पहले वहां लाठीचार्ज कर दिया। नावेद अयाज की मानें तो उनके चुनाव कार्यालय में पुलिस ने घुसकर कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं और तोड़फोड़ किया। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर आऱोप लगाते हुए कहा कि बाप-बेटे बीजेपी से मिले हुए हैं। 100 -200 लोग बीजेपी के चुनाव कार्यलय में नहीं बैठे हैं। प्रशासन कह कर गया है कि तेरा कार्यालय नहीं चलने देंगे।

बिना किसी सूचना के समर्थकों पर किया लाठीचार्ज
नवेद ने कहा कि सीधी सी बात है, जो चुनाव हार रहा है, जमीन खिसक गई है, उसी की साजिश है। वो ही बीजेपी से मिले हुए हैं। बीजेपी का दोस्त सपा के चिन्ह पर लड़ रहा है। नावेद अयाज ने कहा कि मैं बीएसपी का प्रत्याशी हूं। मैंने कहा कि एक्शन लेने से पहले मुझे सूचना देनी चाहिए थी। नावेद अयाज का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के चुवान प्रचार से संबंधित कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है।

मेरे एनकाउंटर की दी धमकी
अयाज ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने ज्यादा जोर दिया तो मेरा एनकाउंटर कर देंगे। सपा विधायक और प्रशासन इस घटना में शामिल हैं। सपा विधायक की भाजपा से सांठगांठ है। वहीं, इस मामले को लेकर सीओ सिटी वीके राणा का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रात 8 बजे के बाद भी बसपा के नावेद अयाज का चुनाव प्रचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी में कुछ लोग घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है। एमसीसी उल्लंघन को देखते हुए दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली में किया हिजाब का समर्थन, कहा- बीजेपी संविधान के खिलाफ कर रही है कामये भी पढ़ें:- असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली में किया हिजाब का समर्थन, कहा- बीजेपी संविधान के खिलाफ कर रही है काम

Comments
English summary
BSP candidate Naved Ayaz says Administration threatened me with encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X