UPSC: इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Prayagraj news, प्रयागराज। यूपीएससी (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (UPSC ESE Result 2019) जारी कर दिया है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया गया है। इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम की प्री परीक्षा में 4051 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, अब यहां मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि यह भर्ती 26 सितंबर 2018 को हुई थी और इसकी प्री परीक्षा बीते 6 जनवरी 2019 को संपन्न हुई थी। इसी परीक्षा का रिजल्ट अब जारी किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर सभी सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर पीडीएफ फाइल के तौर पर अपलोड किए गए हैं। इन उम्मीदवारों को अब (30 जून को प्रस्तावित) मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर ही जून महीने में अपलोड किए जाएंगे, जिसे ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड किए जा सकेगा।

इन पदों पर भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन के जरिये 21 से 30 वर्ष के बीच की उम्र वाले इंजीनियरिंग पास युवाओं को सरकारी सेवा के लिए भर्ती किया जाता है। उसी क्रम में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2018-19 में इस बार 581 पद हैं। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के अलग अलग पद शामिल है।
इस तरह देखे रिजल्ट
सबसे पहले आप संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं । यहां आपको दाहिने कोने में रिजल्ट का काॅलम दिखाई पड़ेगा । इस काॅलम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2019 का रिजल्ट का लिंक दिखाई पड़ेगा। इस पर क्लिक करें, रिजल्ट PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगा। इसमे सभी पास अभ्यर्थियो के रोल नंबर व नाम अलग दिये गये है, जिन्हे अंतिम रूप से चयनित किया गया है । हालांकि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान अवश्य रखें की रोल नंबर के आधार पर पीडीएफ फाइल व नाम युक्त पीडीएफ फाइल दोनों का लिंक अलग अलग दिया गया है।
लिंक - upsc.gov.in
यह संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट है। आप यहां से सभी जानकारी ले सकते हैं।
लिंक -https://upsc.gov.in/exams-related-info/written-result
आप इस लिंक के जरिये लिखित परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
लिंक -https://upsc.gov.in/sites/default/files/WR-ESEP-2019-Engl.pdf
इस लिंक से आप सीधे लिखित परीक्षा के रिजल्ट की पीडीएफ फाइल रोल नंबर वाइज डाउनलोड कर सकते हैं।
लिंक - https://upsc.gov.in/sites/default/files/WR-ESEP-2019-Name-Engl.pdf
इस लिंक से आप सीधे लिखित परीक्षा के रिजल्ट की पीडीएफ फाइल नेम वाइज डाउनलोड कर सकते हैं।