इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मीनाक्षी हत्याकांड: पिता ने चाकू से काट दी थी गर्भवती बेटी की गर्दन, मुंबई पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

प्रयागराज। मुंबई के घाटकोपर इलाके में 20 साल की एक गर्भवती युवती को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए मुंबई पुलिस ने पिता राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी जैसे ही अपने पिता के पैर छूने के लिए झुकी तो पिता राजुकार ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकाल। पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी के गर्दन व सिर के पिछले हिस्से में गहरे जख्म के निशान मिले थे।

मीनाक्षी का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था

मीनाक्षी का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था

करेली के करेंहदा के पास नुमाया डाही गांव की रहने वाली मीनाक्षी चौरसिया (19) पुत्री राजकुमार पड़ोस में रहने वाले बृजेश चौरसिया से प्रेम करती थी। वह और मीनाक्षी का पिता मुंबई में रहकर पान का कारोबार करते हैं। प्रयागराज स्थित घर आने-जाने के दौरान बृजेश की मीनाक्षी से नजदीकी हो गई थी। दोनों एक ही जाति के थे, इसके बावजूद मीनाक्षी का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। 22 फरवरी को मीनाक्षी घर छोड़कर बृजेश के पास चली गई। एक मार्च को उन्होंने सतना में शादी कर ली। इसके बाद दो मई को मुंबई में कोर्ट मैरिज कर घाटकोपर वेस्ट के नारायणनगर में रहने लगे।

आशीर्वाद देने के लिए बुलाया था पिता ने

आशीर्वाद देने के लिए बुलाया था पिता ने

बृजेश के परिजनों ने बताया कि 13 जुलाई को पहली बार पिता ने मीनाक्षी के मोबाइल पर फोन किया और हालचाल जानने के बाद पछतावा जताते हुए बेटी को घर बुलाया और कहा कि वह उन्हें अपनाने के लिए तैयार है, उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है। वह घर चली आए, उसे वह गले लगाना चाहते हैं। मीनाक्षी के फोन की पूरी घटना अपने पति बृजेश से बताई तो बृजेश ने साफ तौर पर मीनाक्षी को वहां जाने से रोक दिया। बृजेश को इस बात की आशंका थी कुछ भी अनहोनी हो सकती है। जब बृजेश वापस घर आया तो मीनाक्षी घर में मौजूद नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला और उसका फोन बंद था। सुबह मीनाक्षी की हत्या की खबर सामने आई तो बृजेश ने पिता के खिलाफ तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज हुई तो जांच शुरू हुई। कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस का शक पिता पर ठहरा और जब सख्ती से पूछताछ हुई तो मामला खुलासा हो गया।

क्या कहा पुलिस ने

क्या कहा पुलिस ने

पुलिस के अनुसार, मीनाक्षी का पिता ही मुंबई में रहकर पान की दुकान चलाता था। 13 जुलाई को उसने मीनाक्षी को फोन किया और अपनी गलती मानते हुए बेटी को फोन पर ही खूब लाड़ दुलार दिखाया और जब बेटी पर प्रभाव उसने वापस जमा लिया, तो उसे अपनाने व मिलने के लिए घर बुलाया। बेटी पिता से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई और जब पैर छूने के लिए उनके चरणों पर झुकी। तो हाथ में छिपाए चापड ने पिता ने बेटी का गला काट दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:- सोनभद्र नरसंहार: 78 पर केस दर्ज, मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान समेत 27 गिरफ्तारये भी पढ़ें:- सोनभद्र नरसंहार: 78 पर केस दर्ज, मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान समेत 27 गिरफ्तार

Comments
English summary
mumbai police arrested father for killed his pregnant daughter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X