इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ मेला 2018: जूना अखाड़े की पेशवाई के साथ हुई मेले की शुरुआत, जानें कब होंगे मुख्य स्नान

Google Oneindia News

Allahabad News,(इलाहाबाद)। यूपी के इलाहाबाद में 15 जनवरी से आधिकारिक तौर पर लगने वाले कुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत हो गई है। तंबूओं के शहर में पंचदशनाम जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई के साथ संतों का शिविरों में बसना शुरू हो गया है। संगम की रेती पर बुधवार से कुंभ मेले में देश के सभी 13 अखाड़ों के संतों की सनातन संस्कृति रचती बसती नजर आएगी। मंगलवार को सनातन परंपरा के अनुसार, हर-हर महादेव के जयघोष के बीच आस्था और विश्वास की भव्यता सड़क पर नजर आई। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन स्थल पर पहुंचने की धुन में रमे सन्यासी नाचते गाते पूरे मार्ग पर उत्साह से लबरेज रहे।

शहर में उमड़ी भीड़

शहर में उमड़ी भीड़

ट्रैक्टर की ट्रालियों पर रखे सोने-चांदी के रथों पर ही छत्र, चंवर के साथ चांदी की छड़ियां लिए अखाड़े के कोतवाल मौजूद रहे। अखाड़े के ध्वज, अखाड़े के देवता भगवान दत्तात्रेय की पालकी और भाला लेकर चले नागा संन्यासियों की अगुवाई में संतों का हुजूम कुंभ नगरी की ओर बढ़ा तो उनके स्वागत के लिए पूरा शहर ही सड़क किनारे उमड़ पड़ा। शरीर पर भभूत लगाए नागाओं ने हाथ में तलवार, फरसा आदि से शस्त्र कला का भी प्रदर्शन किया। हाथी, घोड़ा, ऊंट सहित नागाओं की फौज, अखाड़े के पदाधिकारियों, संतों, श्रीमहंतों, महामंडलेश्वरों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पेशवाई में शामिल हुए। हालांकि पांटून पुलों की सुरक्षा के मद्देनजर चतुरंगिणी सेना में शामिल हाथी, ऊंट आदि को पांटून पुल से पहले रोक दिया गया था।

कब है मुख्य स्नान

कब है मुख्य स्नान

कुंभ में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाएंगे और इसके लिए इस समय जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। तमाम निर्माण कार्य चल रहे हैं। श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक आने और उसके पश्चात लौटने में असुविधा न हो, इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन के लिए असली चुनौती कुंभ के स्नान पर्वों पर होगी क्योंकि इस दिन अथाह श्रद्धालुओं का रेला संगम पहुंचता है। स्नान पर्वों में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी का स्नान प्रमुख है।

इस दिन होंगे मुख्य स्नान

इस दिन होंगे मुख्य स्नान

1 - मकर संक्रान्ति
(प्रथम शाही स्नान)
15 जनवरी 2019, मंगलवार

2 - पौष पूर्णिमा
21 जनवरी 2019, सोमवार

3 - मौनी अमावस्या
(द्वितीय शाही स्नान)
04 फरवरी 2019, सोमवार

4 - बसंत पंचमी
(तृतीय शाही स्नान)
10 फरवरी 2019, रविवार

5 - माघी पूर्णिमा
19 फरवरी 2019, मंगलवार

6 - महाशिवरात्रि
04 मार्च 2019, सोमवार

ये भी पढ़ें:- यूपी: सपा नेता की पत्नी सुरैय्या बेगम की गला घोंटकर हत्या, बोरे में बंदकर फेंकी लाशये भी पढ़ें:- यूपी: सपा नेता की पत्नी सुरैय्या बेगम की गला घोंटकर हत्या, बोरे में बंदकर फेंकी लाश

English summary
juna akhada arrived in allahabad during kumbh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X