अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Joshimath के बाद अब यूपी के Aligarh में दरक रहे मकान, आधा दर्जन घरों में आई मोटी-मोटी दरारें

अलीगढ़ (Aligarh) जिले के कनवरीगंज (Kanwariganj) में आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में मोटी-मोटी दरारें आ गई है। इन दरारों को देखकर कई परिवार इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं।

Google Oneindia News

Aligarh News

Recommended Video

Joshimath के बाद अब Aligarh के मकानों में भी दरारें, जानें क्या है पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी

Aligarh News: उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके से जमीन धंसने की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। तो वैसा ही कुछ उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले के कनवरीगंज में भी देखना को मिला है। यहां आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में मोटी-मोटी दरारें आ गई है। इन दरारों को देखकर कई परिवार इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब दो दर्जन मकानों की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और छत भी फट गई है।

मकानों आई मोटी-मोटी दरारें

मकानों आई मोटी-मोटी दरारें

मकानों में दरारें आने के बाद स्थानीय लोग काफी डरे हुए है। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले कई दिनों से हमारे घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे हम लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं। हमने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और केवल आश्वासन दे रहे हैं। हमलोगों को इस बात का डर है कि कहीं हमारे मकान गिर ना जाए। वहीं, हादसों की संभावना को देखते हुए कुछ परिवारों ने पलायन कर लिया।

चटक गई घरों की दीवारें

चटक गई घरों की दीवारें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के कनवरीगंज के मकानों में मोटी-मोटी दरारें आ गई। कुछ घरों की पूरी दीवार चटक गई है। फारुख खां के घर की दीवारें और जमीन के फर्श में दरारे आ गई है। तो वहीं, देवदत्त शर्मा के मकान की सभी दीवारें दो-दो इंच से अधिक दरक गई हैं। तो वहीं, स्थानीय लोगों ने मकानों में दरारें आने के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने यहां पर खुदाई की थी और सीवरेज के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। इसके बाद से ही मकानों में यह समस्या आनी शुरू हो गई।

घरों को खाली करने को कहा

घरों को खाली करने को कहा

लोगों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई के दौरान लापरवाही दिखाई और गढ्‌ढों को ठीक से नहीं भरा, जिसके कारण सीवरेज और पिछले दिनों हुई बारिश का पानी रिस-रिस कर उनके मकानों की नींव में जा घुसा है। नींव में पानी भरने के कारण उनके मकान जमीन में धंसने लगे हैं और दीवार और छतों पर दरारें आ गई हैं। तो वहीं, नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश चंद्र ने इस संबंध में कहा कि दरार वाले घरों में रहने वाले लोगों को इन्हें खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।

नगर पालिका ने सर्वे करने की कही बात

नगर पालिका ने सर्वे करने की कही बात

उन्होंने कहा कि करीब 4-5 घर प्रभावित हुए हैं। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और हम सर्वे कर रहे हैं। वहीं, इस बारे में अलीगढ़ नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आई हैं मगर पूरा मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। अभी हम अपनी टीम भेजेंगे और नगर निगम के स्तर पर नियमानुसार जो भी अपेक्षित कार्रवाई होगी, वो कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- 'किस पांडव ने अपनी बहन को चूमा था?', राहुल-प्रियंका की वायरल फोटो पर बोले यूपी के मंत्री दिनेश प्रतापये भी पढ़ें:- 'किस पांडव ने अपनी बहन को चूमा था?', राहुल-प्रियंका की वायरल फोटो पर बोले यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप

Comments
English summary
cracks have developed in few houses in Aligarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X