अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में कांग्रेस नेता की दादागिरी, सड़क पर लेटकर दिखाया सत्ता का नशा

Google Oneindia News

Ajmer News , अजमेर। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही पार्टी नेताओं के तेवर बदल गए हैं। कई नेताओं के तो सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलने भी लगा है। ताजा मामला अजमेर का है।

Rajasthan Congress leader Drama on the road in ajmer

हुआ यूं कि अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे स्थित मॉल के बाहर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान वहां सौरभ बजाड़ भी पहुंच गए। सौरभ बजाड़ कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के संयुक्त सचिव के भाई बताए जाते हैं।

सौरभ बजाड़ ने यातायात पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। पुलिसकर्मियों ने काफी समझाइश की, मगर वे नहीं माने। आरोप ये भी हैं कि उन्होंने यातायात एएसपी नीलम चौधरी तक से बदतमीजी कर डाली। सौरभ बजाड़ ने पुलिसकर्मियों को भी जमकर भरा-बुरा कहा। वे यहां तक ही नहीं रुके बल्कि सड़क के बीचोंबीच लेटकर नाटक करते रहे। इससे यातायात जाम हो गया। एएसपी नीमल चौधरी की मानें तो बजाड़ शराब के नशे में धुत था।

<strong>Rajasthan : मां-बेटी ने दादी को पहले लगाया करंट, फिर भी नहीं मरी तो अपनाया ये बेहद खौफनाक तरीका</strong>Rajasthan : मां-बेटी ने दादी को पहले लगाया करंट, फिर भी नहीं मरी तो अपनाया ये बेहद खौफनाक तरीका

Ajmer एडिशनल एसपी नीलम चौधरी का कहना है कि यहां मॉल के बाहर पार्किंग व्यवस्था उचित नहीं होने के कारण रोजाना जाम के हालात हो जाते हैं। इस संबंध में गत दिनों आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने भी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

इस पर वे टीआई सुनिता गुर्जर व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंची और कार्रवाई करने लगीं। कुछ समय बाद कांग्रेसी नेता व मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव गौरव बजाड़ के भाई सौरभ बजाड़ वहां आए और गाली-गलौच करने लगे। जब उन्हें समझाना चाहा तो वे अपने भाई गौरव बजाड़ और सरकार का रौब दिखाते हुए उनके साथ भी बदसलूकी करने लगे।

मामला बढ़ता देख एएसपी ने क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी को फोन करके जाप्ता भेजने और सौरभ बजाड़ का मेडिकल मुआयना करवाने की बात कही, लेकिन काफी समय तक जाप्ता नहीं भेजा और बजाड़ ड्रामा करके वहां से निकल गया। एएसपी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने रपट डलवा दी है और जल्द ही बजाड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे।

एएसपी नीलम चौधरी ने दावा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संयुक्त सचिव गौरव बजाड़ का उनके पास फोन आया और उन्होंने इस घटना के लिए अफसोस जताया। वहीं, सौरभ बजाड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी पुलिसवाले पैसे खाते हैं। एसपी राजेश सिंह ने साजिश के तहत यहां कार्रवाई करके उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है। वे इस मामले को सीएमओ तक लेकर जाएंगे।

मामले में एसपी राजेश सिंह ने कहा कि वे किसी सौरभ बजाड़ को नहीं जानते हैं। वह उनके स्तर का व्यक्ति भी नहीं है। Traffic Police की टीम अपना काम करने गई थी। एडिशनल एसपी से बदसलूकी की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Rajasthan Congress leader Drama on the road in ajmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X