अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झाड़ू से पीटती थी पत्नी, परेशान पति नदी में जाकर कूद गया, 1 माह बाद खुला मौत का राज

By Vijay Singh
Google Oneindia News

अहमदाबाद। यहां एक घर में पति-पत्‍नी के बीच अक्‍सर नोंक-झोंक होती रहती थी। पति ने तंग आकर जान देने की ठान ली। वह अहमदाबाद की साबरमती नदी में जाकर कूद गया। उसकी मौत हो गई। उसकी लाश मिलने पर पुलिस ने मौत मामले में जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस को मृतक की लाश से एक मोबाइल फोन मिला था। उस मोबाइल को पुलिस ने चेक किया।

husband ends his life Due to wife violence

मोबाइल में एक वीडियो पुलिस ने देखा, जिसमें शख्‍स ने अपनी तंग जिंदगी के बारे में बताया था। वीडियो में वह कह रहा है कि मैं अपनी जिंदगी से थक चुका हूं, इसलिए सुसाइड कर रहा हूं और इस सुसाइड के लिए मेरी पत्नी ही जिम्मेदार है। उसने कहा कि, मैं घर पर खुश रहना चाहता था, लेकिन वो मुझे झाड़ू से मारती थी।' पति का ऐसा वीडियो मिलने पर पुलिस ने उसकी प‍त्‍नी से पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने पत्‍नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

यह मामला गुजरात में अहमदाबाद जिले का है। पत्‍नी की प्रताड़ना से तंग आए शख्‍स ने साबरमती रिवर फ्रंट पर जाकर नदी में छलांग लगा दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्‍नी मंजू राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस की ओर से बताया गा कि, पति ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। उसका नाम किरीट देवड़ा था। वो अपने चाचा के साथ काम करने जाता था। 1 जुलाई से उसका कोई अता-पता नहीं था। बाद में जब उसकी मौत के बारे में पता चला तो पुलिस ने जांच-पड़ताल की। अब इस कांड में यह खुलासा हुआ है कि, किरीट देवड़ा साबरमती नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया था।

पुलिस को उसका मेाबाइल फोन मिला था। पानी में भीगने के बाद उसके फोन को रिपेयर करवाया गया तो उसमें किरीट का ही वीडियो मिला। उस वीडियो में किरीट ने कहा था कि, पत्नी झूठे मामले में परिवार को फंसाने की धमकी देती थी। वो मारपीट करती थी। उससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है।

चोरी हुआ ट्रैक्टर मिलने की खुशी में किसान ने पुलिस वालों को दिया 35 हजार रुपए का इनामचोरी हुआ ट्रैक्टर मिलने की खुशी में किसान ने पुलिस वालों को दिया 35 हजार रुपए का इनाम

पुलिस ने बताया कि, किरीट देवड़ा 32 साल का था। उसकी शादी दिसंबर 2016 में अहमदाबाद के ही जीवराजपार्क की रहने वाली मंजू राठौर से हुई थी। शादी के बाद एक बेटी भी हुई। बताया जा रहा है कि, मंजू किरीट के माता-पिता से लड़ती रहती थी। एक रोज उसने किरीट को झाड़ू से सबके सामने पीटा था। उसी दिन किरीट ने आत्‍महत्‍या की ठानी।

Comments
English summary
husband ends his life Due to wife violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X