अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के मंत्री के भाई ने रिटायर्ड फौजी की पत्नी को 80 लाख में बेची जमीन, फिर 30 लाख हड़प लिए

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में मंत्री जवाहर चावड़ा के भाई जगदीश चावड़ा पर एक रिटायर्ड फौजी से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं। रिटायर्ड फौजी की पत्नी ने जगदीश चावड़ा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक, मंत्री के भाई ने एक जमीन 80 लाख रुपयों में बेची थी। मगर, बाद में वह जमीन सरकारी निकली। जिसकी वजह से खरीद रद्द हो गई। लेकिन मंत्री के भाई ने पूरे रुपये वापस करने के बजाय सिर्फ 50 लाख ही वापस किए। बाकी के 30 लाख रुपये अभी तक नहीं दिए हैं। फौजी की पहचान जयंतीभाई आहिर के रूप में हुई है। मंत्री के भाई के खिलाफ ​शिकायत जयंतीभाई आहिर की पत्नी वर्षाबेन की ओर से दर्ज कराई गई है।

gujarat minister Jawahar Chavda.

थाने में दर्ज ​शिकायत के अनुसार, 23 दिसंबर 2015 को जगदीश चावड़ा ने सानंद गांव की 6590 गज जमीन बानाखत द्वारा 80 लाख रुपये में बेची। बदले में उसने 60 लाख रुपये लिए। चावड़ा ने जमीन एनए (बिनखेती) होने के बाद दस्तावेज बनाने का वादा किया था। उसका विश्वास कर वर्षाबेन ने कोई भी रेवन्यु रिकॉर्ड चेक किए बिना बानाखत की शर्त के तहत बाकी के 20 लाख रुपये भी दे दिए। हालांकि, दस्तावेज की बात आई तो मंत्री के भाई बहाने बनाने लगे। जिसके चलते रेवन्यु का रिकॉर्ड देखने पर जमीन सरकारी होने की और इसकी खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध होने की जानकारी मिली।

यह हकीकत बताने के बाद जगदीश चावड़ा ने सौदा रद्द करके 50 लाख रुपये वापस कर दिए। लेकिन कई बार मांग करने के बावजूद बाकी के 30 लाख रुपये नहीं देने की वजह से वर्षाबेन ने घाटलोडिया पुलिस थाने में ही शिकायत दर्ज करवाई। इधर, मंत्री के भाई ने भी वस्त्रापुर थाने में फौजी और उसके परिवार पर चेक की चोरी करने की शिकायत दर्ज करवा दी।

पढ़ें: सड़क पार करते हुए मोबाइल देख रहा था PSI, बिना हेलमेट वाले बाइकर ने ठोका, वीडियो वायरलपढ़ें: सड़क पार करते हुए मोबाइल देख रहा था PSI, बिना हेलमेट वाले बाइकर ने ठोका, वीडियो वायरल

Comments
English summary
Gujarat: cabinet minister Jawahar Chavda brother accused in land purchase fraud
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X