शहीद कौशल रावत की तेरहवीं पर हुई बेटे की पगड़ी की रस्म, कहा- पिता के रास्ते चलूंगा
Agra news, आगरा। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल रावत का आज पैतृक निवास ताजगंज के कहराई गांव में त्रयोदशी संस्कार हुआ। इस दौरान उनके पुत्र की पगड़ी की रस्म भी की गई। शहीद के बेटे अभिषेक ने डॉक्टरी पढ़ने के बाद अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए डिफेंस की नौकरी करने की बात कही।

मां ने कहा- बेटों को सरहद पर भेजने को तैयार
आगरा के कौशल रावत कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। कौशल कुमार रावत के परिजनों का कहना है कि पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। शहीद की पत्नी ममता रावत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने दोनों बेटों को भी सरहद पर भेजने के लिए तैयार है।

अभी तो सिर्फ बदले की शुरुआत है
शहीद कौशल रावत का बुधवार को उनके पैतृक निवास ताजगंज के कहराई गांव में त्रयोदशी संस्कार हुआ। इस दौरान उनके पुत्र की पगड़ी की रस्म भी की गई। शहीद के बेटे अभिषेक ने डॉक्टरी पढ़ने के बाद अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए डिफेंस की नौकरी करने की बात कही। वहीं, भारत द्वारा बदले की कार्रवाई को उन्होंने सिर्फ शुरुआत मानी और आगे और भी बहुत कुछ किए जाने की बात कही। अभिषेक अभी रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Air Strike: आतंकी कैम्पों को तबाह करने पर सपा नेता आजम खान ने क्या कहा?