आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

संजलि से एकतरफा प्यार करता था चचेरा भाई योगेश, पढ़िए सनसनीखेज खुलासे

Google Oneindia News

Agra News (आगरा)। यूपी के आगरा में 18 दिसंबर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई छात्रा संजलि हत्याकांड का पुलिस बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। संजलि की हत्या उसके तयेरे भाई ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी। घटना के खुलासे के डर से योगेश ने 20 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में योगेश के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपने चाचा की लड़की से करता था एक तरफा प्यार

अपने चाचा की लड़की से करता था एक तरफा प्यार

आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ गांव में रहने वाली संजलि अशरफी देवी इंटर कालेज में कक्षा 10 में पढ़ती थी। संजलि के सपने बहुत बड़े-बड़े थे और इन सपनों को लेकर पूरा परिवार संजलि पर बहुत नाज करता था। लेकिन इन सपनों को संजलि के तयेरे भाई योगेश ने चकना चूर कर दिया। योगेश अपने चाचा की लड़की यानी अपनी बहन संजलि से एक तरफा प्यार करता था। कई बार योगेश ने संजलि के नजदीक आने की कोशिश की लेकिन संजलि इन सब बातों को नजर अंदाज कर दिया और यही कारण रहा कि आज संजलि इस दुनिया में नहीं है।

18 दिसंबर को दिया था घटना को अंजाम

18 दिसंबर को दिया था घटना को अंजाम

दरअसल, 18 दिसंबर को दसवीं कक्षा की छात्रा संजलि को पेट्रोल डालकर बाइक सवार तीन लोगों ने जिंदा जलाकर मौत की नींद सुला दिया था। इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। आगरा से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन, कैंडल मार्च हुए और आगरा पुलिस पर जल्द केस खोलने के लिए दबाव बनाया गया। केस वर्कआउट करने में लगी आगरा पुलिस को मंगलवार को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

168 घंटे की मेहनत के बाद खुला केस

168 घंटे की मेहनत के बाद खुला केस

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस पूरे मामले में तीन हत्यारोपियों के नाम प्रकाश में आए। जिसमें संजली के ताऊ का लड़का योगेश, योगेश के मामा का लड़का विजय और विजय की बहन का देवर आकाश शामिल थे। इस पूरे मामले का पुलिस खुलासा में लगी थी, लेकिन योगेश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जबकि दो हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे। मगर 168 घंटे दिन रात मेहनत करने के बाद आगरा पुलिस की 12 टीमों ने फरार दोनों हत्यारोपी विजय और आकाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

घटना क्राइम पेट्रोल सीरियल की तरह हुई

घटना क्राइम पेट्रोल सीरियल की तरह हुई

एसएसपी ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये घटना बिल्कुल क्राइम पेट्रोल सीरियल की तरह है। पुलिस हिरासत में हत्यारोपी विजय और आकाश ने पूरी घटना का पर्दाफाश किया है। साथ ही साथ जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने बताया कि संजलि को मौत की नींद सुलाने के पीछे एक तरफा प्यार का मामला था। क्राइम सीरियल देखने वाला संजली के ताऊ का बेटा योगेश, जबरन उसे अपना बनाना चाहता था। कई बार उसे अपने जाल में फंसाने की कोशिश भी की थी। कभी उसने संजलि को मॉडलिंग की लाइन में बहुत ऊपर पहुंचाने के सपने दिखाए। जब संजलि ने योगेश के प्रलोभन को कोई अहमियत नहीं दी। तो योगेश ने किसी और की ना होने देने की कसम खाकर संजलि को पेट्रोल डालकर विजय और आकाश के सहयोग से मौत की नींद सुला दिया।

ये भी पढ़ें:-संजलि का कोल्ड ब्लडेड मर्डर प्लान, भाई योगेश ने छह महीने तक बनायाये भी पढ़ें:-संजलि का कोल्ड ब्लडेड मर्डर प्लान, भाई योगेश ने छह महीने तक बनाया

Comments
English summary
Agra police arrested brother Yogesh in Sanjli Murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X