बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस ने भीड़ को रौंदा, 20 की कटकर मौत

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना। सहरसा से पटना जा रही राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस सोमवार की सुबह जब बालाघाट के पास खगडि़या स्‍टेशन पार कर रही थी, तभी भारी भीड़ में लोग ट्रैक पार कर रहे थे। भीड़ को देख जब तक ट्रेन ब्रेक लगाती, तब तक 20 लोग उसके नीचे आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पास में ही स्थित कात्‍यायनी देवी के मंदिर से भारी संख्‍या में श्रद्धालु स्‍टेशन पहुंचे। असल में उसी समय एक अन्‍य पैसेंजर ट्रेन भी आयी थी, जिससे लोग स्‍टेशन पर उतरे थे।

इस हादसे में अब तक 20 लोगों के मरने की खबर है, घायलों की संख्‍या जल्‍द पता चल जायेगी। हालांकि मृतकों की संख्‍या के बढ़ने की आशंका है। प्राप्‍त खबर के अनुसार गुस्‍साये लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, वहीं कई बोगियों में आग लगा दी।

Train

ताज़ा अपडेट: बिहार के सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे में मरने वालों में ज्‍यादातर कांवड़िए हैं। इधर, कटिहार और सहरसा से रेलवे एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं, जहां जाने का एकमात्र साधन रेल है।

समस्‍तीपुर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि इसमें 15 लोगों की मौत हुई है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है, क्‍योंकि तमाम लोगों का इलाज शुरू नहीं हो सका है। ड्राइवर को गंभीर चोटें आयी हैं। बड़ी दुर्घटना पर चेयरमैन ने बताया कि यात्रियों ने ट्रेन में आग लगा दी गई।

खगडि़या के एसपी, डीएम समेत कई टीमें पहुंच चुकी हैं। मौके पर शव क्षत-विक्षत हो गये हैं, इसलिये शवों की गिनती करना मुश्किल है। यहां से अस्‍पताल करीब साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर है, जहां तक लोगों को पैदल ही जाना पड़ेगा। भीड़ काफी है। सहरसा से राहत ट्रेन भेजी गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब दो पैसेंजर ट्रेन दो ट्रैक पर खड़ी थीं, तभी तेज रफ्तार से राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस आयी। पैसेंजर ट्रेन से भारी संख्‍या में लोग उतर रहे थे। यहां आस-पास न तो कोई अस्‍पताल है और न ही पर्याप्‍त संख्‍या में बचाव टीम। स्‍टेशन पर लोग जमकर बवाल काट रहे हैं। ड्राइवर और गार्ड की पिटाई के बाद स्‍टेशन से तमाम अधिकारी स्‍टेशन छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। यह काफी दुर्गम इलाका है, इसलिये राहत कार्य पहुंचाने में दिक्‍कत हो रही है।

उधर नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए घटना की जांच के आदेश दिये हैं और पटना से राहत व बचाव दल को जल्‍द रवाना करने के निर्देश दिये हैं।

English summary
Speeding train Rajya Rani express rammed over huge crowd on track near Balaghat in Bihar. Around 20 people have been killed in this incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X