क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीडी पर बवाल, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह पर 1 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप

Google Oneindia News

रायपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है। कांग्रेस ने एक सीडी के जरिए राज्य की रमन सिंह सरकार का जीना मुहाल कर दिया है। भले ही बीजेपी सरकार इसे कांग्रेस की सियासी चाल करार दे रही है, लेकिन इस सीडी ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मे एक बैंक मैनजेर की नार्को टेस्ट की सीडी सामने लाकर राज्य की बीजेपी सरकार को कटघरे मे खड़ा किया है। नार्कों टेस्ट की इस सीडी में बैंक मैनेजर ने कहा है कि उसने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत उनके मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों और डीजीपी को एक-एक करोड़ रुपये दिए।

raman singh

दरअसल 2007 में छत्तीसगढ़ का सहकारी सेक्टर का सबसे बड़ा इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक करोड़ों के घोटाले के बाद डूब गया था। नार्कों टेस्ट के दौरान अपना बयान देने वाले बैंक के जनरल मेनेजर उमेश सिन्हा ने कहा कि इसके लिए उसने मुख्य़मंत्री समेत कैबिनेट के 4 मंत्रियों को 1-1 करोड़ रुपए घूस दिए थे।

दरअसल मामला दर्ज होने के बाद बैंक मैनेजर का नार्को टेस्ट किया गया था, लेकिन उसकी सीडी कोर्ट में जमा नहीं कराई गई। अब इसी सीडी से कांग्रेस ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की परेशानी बढ़ दी है।

गौरतलब है कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक छत्तीसगढ़ का सहकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक था। राज्य भर में इसके तीस हजार से जायदा ग्राहक थे। खास बात यह थी की इस बैंक के संचालक मंडल में कांग्रेस के नेताओं की पत्नियां और महिला नेता शामिल थीं। 2007 में 40 करोड़ का घोटाला उजागर होने पर यह बैंक डूब गया।

उधर बीजेपी इस सीडी को फर्जी बता रही है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है कि वह असत्य बातों को सीडी के माध्यम से लाकर सत्य बताने का प्रयास करती है।

Comments
English summary
The Congress in Chhattisgarh has released a CD that alleges that state Chief Minister Raman Singh took Rs 1 crore as bribe from a co-operative bank manager to bail him out in a corruption case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X