क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुर्के से घबरायी कांग्रेस ने किया नरेंद्र मोदी पर पलटवार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ल्‍ली। पुणे के फर्ग्‍युसन कॉलेज के मैदान पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर हमला किया। मोदी के तीखे शब्द कांग्रेस के कलेजे को छल्नी करने के लिए काफी थे। कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल के अंदाज में मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल और मंहगाई की मार से कांग्रेस आखिरी सांसे गिन रही है। संकट में फंसी सरकार नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एकबार फिर धर्मनिरपेक्षता रूपी बुर्के में छिप गई है। मोदी के ये बयान का दिया कांग्रेस नेता उखड़ गए। कांग्रेस की गेम चेंजर फूड सिक्योरिटी बिल की नाकामियों गिनाते हुए मोदी ने सरकार की नाकामियों से पर्दा हटा दिया। मोदी ने कहा कि नाकामियों से बचने के लिए कांग्रेस फिर धर्मनिरपेक्षता का नकाब ओढ़कर बंकर में जा छिपी है।

<strong>मोदी के भाषण में अटल-कलाम की झलक </strong>मोदी के भाषण में अटल-कलाम की झलक

मोदी ने जहां कांग्रेस की बखिया उधेड़ दी। उनके भाषण में अटल बिहारी वाजपेयी और एपीजे अब्‍दुल कलाम के विचारों की झलक दिखी। वहीं कांग्रेस ने भी पटलवार कर अपना बचाव किया। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर मोदी के खिलाफ लिखा और कहा कि उसका यह काम सांप्रदायिकता से बेहतर है। ट्वीटर में लिखे अपने संदेश में शकील अहमद ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता का बुर्का उनकी सांप्रदायिकता से बहुत बेहतर है। सांप्रदायिकता देश को बांटती है। वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उनसे सवाल किया कि मोदी पहले धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा तो बताएं। दिग्विजय ने सवाल किया कि मोदी की नजर में सेक्‍युलरिज्‍म क्‍या है? मोदी की सेक्‍युलरिज्‍म की परिभाषा क्‍या है? धर्मनिरपेक्षता के बारे में मोदी क्‍या कहते हैं, पहले वो बताए, क्‍योंकि जो परिभाषा आडवाणी की है और जो बीजेपी-संघ की रही है वो अलग है।

केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि मोदी कहते हैं कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के बुर्के के पीछे छिपती है। बेशक, ये असहिष्णुता और नफरत की खाकी से अच्छी है जिसके पीछे अब मोदी छिपने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने मोदी पर आरोप लगाया कि वो इस तरह के बयान इसलिए देते हैं ताकि वो देश धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर कर सकें लेकिन देश की जनता उन्हें इसका करारा जवाब देगी। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी मोदी के इस बयान पर आक्रमक रवैया अपनाते हुए कहा कि सेकुरिज्म का बुर्का सबको साथ लेकर चलता है, लेकिन सांप्रदायिकता का पहिया कुत्ते के बच्चे को भी कुचल देता है।

Comments
English summary
The Congress hit out at Gujarat CM Narendra Modi over his 'secularism' remark at a BJP rally in Pune. Congress leader Digvijay Singh said that the wheels of communalism are extremely sectarian, and need to be crushed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X