क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लाखों की कमाई करने वाले संजय को रोज मिलेंगे 25रु.

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलिवुड स्टार संजय दत्त को आज जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट की सजा के बाद उनकी मोहलत का वक्त आज खत्म हो रहा है। आज कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे। जिसके बाद उन्हें अपनी बची हुई सजा जेल में काटनी होगी। महाराष्ट्र जेल अथॉरिटी ने उन्हें रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

संजय इससे पहले भी कई बार जेल जा चुके है, लेकिन हर बार कुछ महीनों के लिए। इस बार संजय दोषी साबित होने के बाद लंबी अवधि के लिए जेल जा रहे हैं। जेल में संजय क्या करेंगे और उनकी दिनचर्या कैसी होगी। जेल जाने के बाद उन्हें एक लम्बा वक्त जेल में बिताना होगा।

sanjay dutt

संजय दत्त की ये पांचवी यात्रा होगी। इससे पहले वो 3 बार मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में और दो बार पुणे की यरवडा जेल में करीब 18 महीने से ज्यादा वक्त बिता चुके हैं। सरेंडर करने के बाद संजय दत्त को किस जेल में रखा जाएगा इसका फैसला कोर्ट करेंगी। लेकिन जेलमें संजय दत्त की जिंदगी कैसी होगी ये एक अलग विषय है।

फिल्मों के जरिए हर रोज लाखों की कमाई करने वाले संजय दत्त को जेल में रोजाना 25 रुपए की कमाइ होगी। संजय दत्त को जेल में खाना बनाने का काम मिल सकता है। जेल में कैदियों को कारपेंटर, कारपेट बनाने और लेदर वर्कशॉप में काम करने जैसे मौके मिलते हैं। इनमें से कोई भी काम कैदी अपनी इच्छा से चुन सकते है। अभी संजय को खाना बनाने के लिए प्रतिदिन 25 रु. मिलेंगे, लेकिन जब वो खाना बनाने में माहिर हो जाएंगे ये राशी बढ़ाकर 50 रुपए कर दी जाएगी।

दत्त को ये काम दूसरे कैदियों के साथ मिलकर करना होगा। रोजाना की आमदनी के अलावा संजय को अपने परिवार से हर महीने 1500 रुपए मिल सकते हैं। इसके अवाला संजय दत्त को दूसरे कैदियों की तरह जेल की फर्श पर सोना होगा। वो एक महीने में अपने परिवार के पांच लोगों से 20 मिनट के लिए मिल सकते हैं। संजय दत्त जेल की दिनचर्या से वाकिफ हैं, लेकिन कैद की जिंदगी कौन चाहता है, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी उन्हें अब जेल की जिंदगी एकबार फिर से जीनी होगी।

Comments
English summary
Having served time twice there in 2007, Sanjay Dutt is no stranger to the Yerwada jail in Pune. Convicted for involvement in the 1993 Mumbai blasts case, the Bollywood superstar appears all set to spend 42 more months in the high-security prison. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X