क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हम सीरिया को रासायनिक हथियारों के इस्‍तेमाल की अनु‍मति नहीं दे सकते:बराक ओबामा

Google Oneindia News

barack-obama
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम सीरिया को रासायनिक हथियारों के इस्‍तेमाल की अनुमति नहीं दे सकते हैं। अगर इस देश ने विद्रोहियों के खिलाफ इन हथियारों का इस्‍तेमाल किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ओबामा ने यह बयान उस रिपोर्ट के मीडिया में आने के बाद दिया जिसमें अमेरिकी अधिकारी ने यह कहा है कि सीरिया में विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्‍तेमाल होने की जानकारी मिली है। वाशिंगटन डीसी में राष्‍ट्रीय रक्षा विश्‍वविद्यालय के एक कार्यक्रम में सम्‍बोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि हम बीसवीं सदी में बने घातक हथियारों से 21वीं सदी को अंधकारमय नहीं बनने देंगे। अगर सीरिया में इन हथियारों का इस्‍तेमाल किया गया तो इसके जिम्‍मेदार राष्‍ट्रपति बशर अल-असद होंगे। इसके पहले अमेरिका की विदेशमंत्री‍ हिलेरी क्लिंटन ने भी पराग्‍वे में सीरिया को यही चेतावनी दी थी।

हालांकि ओबामा ने यह नहीं बताया कि सीरिया को क्‍या गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहीं सीरिया के प्रशासन ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि हम रासायनिक हमलों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 21 महीने से सीरिया में असद सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। सीरिया ने अमेरिका के इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह अपने ही नागरिकों के खिलाफ इन घातक हथियारों का इस्‍तेमाल नहीं करेगा।

सीरिया प्रशासन यह भी कहा कि रासायनिक हथियारों के इस्‍तेमाल के आरोप अमेरिका ने पहले ईराक पर भी लगाये थे लेकिन इन दावों में कोई भी सच्‍चाई नहीं थी वैसे ही इस बार भी अमेरिका सीरिया को निशाना बना रहा है।

Comments
English summary
US president Barack Obama said we will not allow Syria to use chemical weapon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X