क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल अपने नहीं, देश के लिए काम कर रहे हैं: अन्‍ना हजारे

Google Oneindia News

Anna Hazare and Arvind Kejriwal
भुवनेश्‍वर। कभी अरविंद केजरीवाल को अपनी राजनीतिक सभाओं और प्रचार के दौरान अपनी फोटो और नाम के इस्‍तेमाल की इजाजत न देने वाले समाज सेवी अन्‍ना हजारे ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के उन उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे जिन्‍हें केजरीवाल खुद खड़ा करेंगे। उन्‍होने साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि वह किसी अन्‍य पार्टी या उम्‍मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

उड़ीसा के अपने तीन‍ दिवसीय दौरे पर आये अन्‍ना ने केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि केजरीवाल जो भी कर रहे हैं वह अपने देश के लिए कर रहे हैं अपने लिए उन्‍होने कुछ नहीं किया है। अन्‍ना ने जाति और मजहब के नाम पर की जा रही राजनीति की निंदा की और कहा कि राजनेता धन उगाही के लिए अनुचित साधनों का सहारा लेते हैं। पार्टियां बड़ी-बड़ी कंपनियों से धन लेती है और बाद में उन्‍हें लाभ पहुंचाती हैं। पार्टियां जनता के लिए नहीं बल्कि अपने स्‍वार्थों के लिए काम करती हैं।

अन्‍ना हजारे ने यह भी कहा कि दूसरी पार्टियों में भी कुछ अच्‍छे उम्‍मीदवार हो सकते हैं लेकिन पार्टी पर किसी एक व्‍यक्ति का नियंत्रण नहीं होता है। उन्‍होने व्‍यक्ति आ‍धारित राजनीति की भी आलोचना की। उन्‍होने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने स्‍वार्थों की प‍ूर्ति के लिए चंदा देती हैं जिसके कारण उन्‍हें राजनीतिक पार्टियों लाभ पहुंचाती हैं।

पहले इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के कार्यकर्ता रहे अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई पार्टी 'आम आदमी पार्टी' की औपचारिक घोषणा के बाद खुद को आईएसी से अलग कर लिया है। केजरीवाल 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को परखना चाहते हैं। अगले आम चुनाव के लिए अन्‍ना हजारे भी जनता के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। पिछले दिनों उन्‍होने कहा था‍ कि अगर केजरीवाल कपिल सिब्‍बल के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो वह खुद केजरीवाल के लिए प्रचार करेंगे।

Comments
English summary
Anna Hazare said that Arvind Kejriwal is working for country not for himself.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X