उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NRHM घोटाले में फंसे कई नये डाक्टर

Google Oneindia News

NRHM scam: Charge sheet against new doctors
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सरकार तो बदल गयी लेकिन एनआरएचएम घोटाले की फाइलें आज भी एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर चल रही है। कभी सीबीआई केस को ढील दे देती है तो कभी अदालत की फटकार के बाद वह तेजी दिखाती हुई मामले में नये सबूत मिलने की बात करती है। फिलहाल सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाला मामले में दो नये मामलों का जिक्र करते हुए चार्जशीट दाखिल की है।

पहली चार्जशीट में 15 महिला चिकित्सकों समेत 29 चिकित्सकों को आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरी चार्जशीट में 18 चिकित्सक आरोपी हैं। इनमें करीब 12 चिकित्सक पहली चार्जशीट के आरोपियों में भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि अदालत की फटकार के बाद सीबीआई के अधिकारी फिलहाल तेजी दिखा रहे हैं इसी क्रम में एनएचआरएम घोटाले की नियमित सुनवाई करने वाली अदालत के अवकाश पर होने के कारण यह चार्जशीट अन्य अदालत में पेश की।

इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 13 दिसम्बर की तारीख तय की गयी है। उधर अदालत ने आरोपी सौरभ जैन व विवेक जैन की न्यायिक हिरासत 13 दिमम्बर तक बढ़ा दी है।

लखनऊ से दिल्ली भेजी गयी पहली चार्जशीट में सीबीआई ने डा. चरनजीत यादव, डा. प्रेमचंद वर्मा, डा. कमलेश सक्सेना, डा. नीलिमा सिंह, डा. चित्रा सिंह, डा. आरबी लाल, डा. कमलेश सिंह, डा. रोमा गुप्ता, डा. सुमेध यादव, डा. इंदु बाला, डा. रेखा चौधरी, डा. अंजलि पंत, डा. साधना त्रिपाठी, डा,पीसी वाजपेयी, डा. कुसुम लता गौतम, डा. बसंती वर्मा, डा. एके मिश्र, डा. केएन आनंद, डा. एसके त्रिवेदी, डा. आरके गुप्ता, डा. एके सिंह, डा. अरविन्द पाठक, डा. नीता श्रीवास्तव, डा. माया चौधरी, डा. सीके जायसवाल, डा. चित्रा सक्सेना, डा. सुमन वाजपेयी, डा. दिनेश सिंह व डा. रविन्द्र बहादुर सिंह को आरोपी बनाया है।

इसके अलावा एनआरएचएम घोटाले से ही संबंधित दूसरी चार्जशीट में डा. अनिल कुमार शुक्ला, डा. चंद्रजीत यादव, डा.नीलिमा सिंह, डा. अरुण कमार चौधरी, डा. चित्रा सक्सेना, डा.सीके जायसवाल, डा. सुमेध यादव,डा. सुमन वाजपेयी, डा.अंजलि पंत, डा. मृदुला श्रीवास्तव, डा.गीता भारती, डा. पीसी वाजपेयी, डा. वसंती वर्मा, डा. चित्रा सिंह, डा. संजय आनंद, डा. दिनेश सिंह व रविन्द्र कुमार सिंह आरोपी हैं।

Comments
English summary
The probe team of NRHM scam has submitted the charge-sheet against new doctors in various cities in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X