उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फैजाबाद के दंगे सपा सरकार के खिलाफ एक साजिश - अखिलेश यादव

By Saurav
Google Oneindia News

riots
लखनऊ। फैजाबाद में हुए दंगों को रोकने तथा दंगाइयों पर काबू पाने में नाकाम रही सरकार अब इस घटना को विपक्षी दलों पर डालने की फिराक में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद में हुये साम्प्रदायिक दंगों के बारे में दिए गए बयान में कहा कि यह उनकी सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश है। श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे लोगों को जल्द ही बेनकाब करेगी जो इन दंगों के पीछे हैं।

श्री यादव ने कहा कि फैजाबाद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन हुआ दंगा अनायास नहीं बल्कि उनकी सरकार के खिलाफ की जा रही एक बड़ी साजिश का नतीजा था। उन्होंने कहा कि उसे सोच समझ कर अंजाम दिया गया था। श्री यादव ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और वह साजिश करने वालों को छोडेगी नहीं बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंनें कहा कि दंगे की साजिश करने वाले कौन लोग थे इसे सभी जानते हैं और सही समय पर उनके नाम भी उजागर किये जायेंगे। सरकार साम्प्रदायिक हिंसा किसी हालत में सहन नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फैजाबाद में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है तथा आज पहली बार कर्फ्यू में दस बजे से शाम चार बजे तक छह घंटे की ढील दी गयी है। ज्ञात हो कि फैजाबाद में 24 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन हुई हिंसा के बाद 300 से अधिक लोग घायल हुए और दो लोगों की मौत हो गयी थी। इस हिंसा के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सूचना तंत्र की लाचारी तथा पुलिस विभाग की लापरवाही को स्वीकार किया था जिसके बाद कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी लेकिन सरकार मामले को अब नया रूप दे रही है। सरकार का यह कहना कि दंगा विपक्षी दलों की साजिश का नतीजा है और उनकी लाचारी को दर्शाता है।

English summary
Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav said some conspirators are responsible for the riots in Faizabad. The riots were pre planned and we will expose the names of the perpetrators.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X