हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नेताओं को बेल हो जाती है लेकिन जेल नहीं: केजरीवाल

Google Oneindia News

Team Anna member Arvind Kejriwal
रोहतक। मैं नेता नहीं हूं,आम आदमी हूं। भ्रष्टाचार से पीडि़त हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के अंडर में स्पेशल फास्ट कोर्ट व स्पेशल जांच दल बनना चाहिए। आगामी 25 जुलाई से इन दोनों मांगों के लिए दिल्ली में टीम के अन्य सदस्यों के साथ अनशन पर बैठूंगा। ये विचार टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जनसभा के दौरान व्यक्त किए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के 162 सांसदों पर विभिन्न मामलों व 15 केंद्रीय मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं। उनकी जांच कराने से सरकार ने मना कर दिया है। ऐसे नेता व मंत्री जन लोकपाल कानून बनने पर ही जेल में जा सकते हैं। अरविंद ने कहा कि देश में दोषी नेताओं को बेल (जमानत) तो हो जाती है लेकिन जेल नहीं होती।

केजरीवाल ने कहा सभी राजनीतिक पार्टियां जन लोकपाल के खिलाफ हैं। विपक्ष की नेता के बारे में उन्होंने कहा कि वे सीबीआई को स्वतंत्र करने की बात तो करती हैं लेकिन उन्होंने संशोधन फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में जब देश के प्रधानमंत्री उस समय कोयला मंत्री थे तो बिना नीलामी के कोयले की खदानें व टेंडर दिए गए। 2000 रुपये प्रति टन की बजाय 100 रुपये प्रति टन के हिसाब से खदानें दी गई। जिससे देश को दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और निजी कंपनियों(अंडरवियर, गुटका, कैसेट निर्माता) को लाभ पहुंचा। मामला उठने के बाद सफाई दी गई कि देश की जनता को बिजली सस्ती दिलाने के लिए कम दामों में खदानें दी गई थी। इस घोटाले की गहनता से जांच होनी चाहिए। 2007 में जब प्रणव मुखर्जी देश के विदेश मंत्री थे तब घाना (अफ्रीका) देश को चावल का निर्यात किया गया जिसमें देश को ढाई हजार करोड़ का नुकसान हुआ। इससे पहले 2005 में पनडुब्बी की खरीद में भी करोड़ो रुपये का घोटाला हुआ।

अरविंद ने कहा कि देश में महंगाई के चलते भी भ्रष्टाचार बढ़ा है। देश में भ्रष्टाचार निवारण वाले कानून बेहद कमजोर हैं। वहीं सरकार को जन लोकपाल जो काफी मजबूत है, वो सरकार को मंजूर नहीं है। सरकारी लोकपाल जिसमें सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने वाले को दो साल कैद की सजा देने की बात करती है। वहीं, भ्रष्टाचारी को सरकार वकील की सुविधा भी दिए जाने की बात रखी गई है। सरकारी लोकपाल जनता के खिलाफ है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार आरोपी मंत्रियों व नेताओं की जांच करवानी चाहिए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के अंडर जल्द से जल्द स्पेशल फास्ट कोर्ट बने और आरोपी मंत्रियों की जांच कराने के लिए स्पेशल जांच दल का गठन किया जाए।

25 जुलाई से जन लोकपाल बिल और 15 दागी मंत्रियों के खिलाफ एसआईटी गठित करने करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर आंदोलन शुरू होगा। अरविंद ने दुष्यंत कुमार की रचना से 'हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए, मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में ही सही हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए' पंक्तियों गाकर अपने वक्तव्य को विराम दिया। अन्ना टीम द्वारा हरियाणा में एक दिवसीय भ्रष्टाचार विरोधी जन क्रांति यात्रा की शुरूआत बहादुरगढ़ से करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी।

25 जुलाई से अन्ना के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा प्रदेश की जनता को सहयोग करना होगा ताकि हम भविष्य के भारत को भ्रष्टाचार रहित देश बना सके। जन सभा में इस मौके पर अन्ना कोर कमेटी के सदस्य नवीन जयहिंद,जयहिंद छात्र मोर्चा,नागरिक समाज मंच, भ्रष्टाचार विरोधी मंच, शहीद भगत सिंह विकास परिषद् व अन्य संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। वहीं, स्कूल, कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक, बैंक अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त सेना कर्मी व अन्य शहरवासी भी पहुंचे।

Comments
English summary
Team Anna on Sunday launched its two-day Haryana tour to gather support for July 25 indefinite hunger strike in Delhi, with key member Arvind Kejriwal demanding constitution of a special investigation team to probe the allegations levelled against ministers of UPA government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X