क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से होड़, पाक ने 45 दिन में किया 5 मिसाइल का परिक्षण

Google Oneindia News

missile
नई दिल्‍ली। भारत ने 5000 हजार किमी क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परिक्षण किया, यह खबर भारत में कम पाकिस्‍तान में ज्‍यादा छाई रही। पाकिस्‍तान को ऐसी मिर्ची लगी कि उसने 45 दिनों में पांच मिसाइल टेस्‍ट कर डाले। जिसमें से सभी मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्‍त थी।

अभी उसने मंगलवार को ही हत्फ-7 मिसाइल का सफल परिक्षण किया। जिसकी मारक क्षमता 700 किमी और एक टन का परमाणु भार वहन करने में सक्षम है। मिसाइल हत्‍फ-7 को पाकिस्‍तान की सबसे उन्‍नत मिसाइल बताया जा रहा है। इसको रडार से बचने में कामयाब बताया जा रहा है। पाकिस्‍तान भारत से किसी भी मामले में पीछे नहीं रहना चाहता है।

शायद पाकिस्‍तान ने भारत की अग्नि-5 मिसाइल को देखते हुए एक साथ कई मिसाइलों का परिक्षण कर डाला।

31 मई- हत्फ-8 मिसाइल का परिक्षण
29 मई- हत्फ-9 का परिक्षण
10 मई- हत्फ-3
25 अप्रैल- हत्फ-4 का पाकिस्‍तान ने सफल परिक्षण किया है।

अब भारत ने जमीन से हवा में मार करने में सक्षम स्वदेशी आकाश मिसाइल के वायुसेना में इस्तेमाल किए जाने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया है। बीते एक पखवाड़े में यह पांचवां मौका है, जब विमान भेदी प्रणाली का परीक्षण किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आकाश मिसाइल के वायुसैनिक संस्करण का आईटीआर से परीक्षण किया गया।

यह परीक्षण सफल रहा और यह सभी लक्ष्यों में भेदने में सक्षम है। यह विमान भेदी मिसाइल 25 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है और 60 किलोग्राम तक हथियार अपने साथ ले जा सकती है। इसे एक मोबाइल लांचर से आईटीआर के परिसर-3 से छोड़ा गया। आकाश मिसाइल परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षण सुबह 7:57 बजे किया गया। आकाश शस्त्र प्रणाली के थलसेना के लिए विकसित संस्करण को 2008 में सेना में शामिल किया गया था।

English summary
Pakistan on Tuesday tested its fifth nuclear-capable cruise missile with a 700km range. Last month, India launched Agni 5 a long-range ballistic missile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X