हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रंगारंग प्रोग्राम में छात्रों को भावभीनी विदाई पाटी

Google Oneindia News

सिरसा । जेसीडी विद्यापीठ के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलैक्ट्रोनिक्स व कम्युनिकेशन विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विद्यापीठ के सभागार में विदाई पार्टी 'हास्ता-ला-विस्ता' का आयोजन किया गया, जिसमें जेसीडी विद्यापीठ की प्रबन्ध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष सुखदीप कौर द्वारा की गई।

JCD engineering college

इस मौके पर तृतीय वर्ष की छात्रा द्वारा क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मेघा व अंकुर ने 'कोई मिल गया...' युगल गीत प्रस्तुत किया तथा प्रेरणा तथा उसके गु्रप ने 'गोरेयां पैरां दे विच चांदी दिया झांझरां' गीत पर पंजाबी नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा 'प्योर पंजाबी' फिल्म के गीत पर भंगड़ा प्रस्तुत किया गया तो बबीता, शीनम व प्रीति के गु्रप ने पंजाबी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में डॉ. शमीम शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन हर व्यक्ति के जीवन का यादगार समय होता है, इसमें की गई मेहनत, शरारतें, शिक्षकों का स्नेह व दोस्तों के साथ बिताया समय तमाम उम्र याद रहता है, इसीलिए विद्यार्थियों को इस समय में भरपूर आनंद लेते हुए अपने भविष्य की रूपरेखा भी बना लेनी चाहिए, जिससे शिक्षा पूरी होने के बाद उन्हें नौकरी के लिए भटकना न पड़े तथा प्रत्येक विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का सफल संचालन एवं बेहतर प्रबंधन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी बनने के साथ-साथ आपको एक अच्छा नागरिक भी बनना है ताकि हमारी देश की एकता व अखंडता कायम रह सके।

कार्यक्रम में तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा अपने सीनियर विद्यार्थियों के लिए टाइटल्स प्रदान किए गए, वहीं सीनियर छात्रों ने अपने शिक्षकों पर टाईटल्स प्रस्तुत किए। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चेतन आनंद व गीतांजलि को मिस्टर व मिस फेयरवेल, जोरावर सिंह व सनमीत कौर को मिस्टर व मिस ईव, बबीता को मिस टैलेंट चुना गया व चार वर्षों में कॉलेज में हर गतिविधियों में अपनी अमिट छाप छोडऩे के लिए कमल जैन व रितु मलिक को सर्वसम्मति से मिस्टर व मिस इ.सी.इ. अवार्ड के लिए चुना गया।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष सुखदीप कौर ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शमीम शर्मा, डॉ. गुरचरण दास, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.एस. भाल एवं इ.सी.इ. के विभागाध्यक्ष सुखदीप कौर ने चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी कॉलेजों के प्राचार्य, अधिकारीगण एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Comments
English summary
Students of EC 3rd year of a JCD engineering college gave a farewell to their seniors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X