क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक पर बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्‍लाह

By Belal Jafri
Google Oneindia News

Facebook
भले ही वो दिखने में छोटे हैं, लेकिन उनका सोशल नेटवर्क कमाल का है। आस पड़ोस के शहरों के अलावा विदेशों में भी इनके दोस्त है। इन्हें दोस्ती करना बहुत पसंद है या यूं कहें की ये तकनीक के मामले में अपने सीनियरों से कहीं आगे हैं। अब फेसबुक आज के युवाओं के मनोरंजन का माध्यम है। कुछ इसी तरह के खुलासे आएं हैं निजी कम्पनी टीसीएस के ताजा तरीन सर्वे में सर्वे की रिपोर्ट में आया है की भारत की युवा पीढ़ी संचार और टेक्नोलॉजी के प्रति अपनी रुचि को तेजी से बदल रही है।

एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि एक दूसरे से संपर्क में रहने के लिए फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मोबाइल फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल इंडियन यूथ में तेजी से बढ़ा है।

आपको बताते चलें की टीसीएस ने देश भर के 12 प्रमुख शहरों में हाई स्कूल के 12 से 18 वर्ष के 12,300 छात्र-छात्राओं पर सर्वे किया सर्वे में चौकाने वाले तथ्य सामने आये सर्वे में आया की 85 फीसदी युवा फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 79 फीसदी युवाओं के पास मोबाइल है। 40 फीसदी युवा मोबाइल फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। मजे की बात यह है कि मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग करने वाले युवाओं का प्रतिशत 2009 में मात्र 12 फीसदी था। इसके अलावा 14 फीसदी युवाओं के पास टेबलेट पीसी भी है।

सर्वे में भाग लेने वाले युवा अपने कैरियर के लिए भी बहुत ज्यादा ही सजग दिखे किये गए सर्वे में से 34 फीसदी का कहना था कि वे आईटी सेक्टर में अपना कैरियर बनाना पसंद करेंगे। इसके बाद 30 फीसदी युवाओं की पसंद इंजीनियरिंग, 11 फीसदी की मेडिसिन और 7.5 फीसदी की मीडिया है।

टीसीएस के सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड ग्लोबल हेड (एचआर) अजय मुखर्जी के मुताबिक सर्वे में सोशल नेटवर्किंग और मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढऩे के जो आंकड़े सामने आए हैं वे काफी आश्चर्यजनक हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की आज का युवा काफी उर्जावान है और इस सर्वे में ये भी सामने आया है की सोशल नेटवर्किंग के चलते अब युवा काफी प्रोफेशनल भी बन गया है और आज का युवा ब्रॉडबैंड सेवा में तेजी से होते विस्तार, सोशल नेटवर्क और स्मार्टफोन की मदद से अपनी पढऩे की आदत को बदल रहे हैं जिससे उनका पूरा सामाजिक जीवन बदल चुका है।

इस सर्वे में एक चीज और सामने आई है की अब युवाओं और बच्चों ने टीवी से अपनी दूरी बढ़ा ली है सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, कक्षा आठ से बारह तक के सिर्फ 0.02 फीसदी बच्चे ही टीवी देखना पसंद करते हैं। वहीं, 19.23 फीसदी बच्चे लैपटॉप, 15.44 फीसदी गेमिंग कंसोल, 12.54 फीसदी एमपी थ्री प्लेयर और 27.21 फीसदी बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। सर्वे में बच्चों मे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने और मूवी का क्रेज 30 फीसदी तक सिमटने का खुलासा भी हुआ है। राजधानी के स्कूली बच्चों में सरकारी नौकरी को लेकर क्रेज भी कम हुआ है। सर्वे के अनुसार सिर्फ तीन फीसदी बच्चे ही सरकारी नौकरियों में जाना चाहते हैं।

Comments
English summary
According to the new survey by TCS Facebook is the new form of entertainment for GenY, As many as 85% of high school students use Facebook, and only 0.71% use television for entertainment. The findings of India's largest survey of over 12,300 high school students across 12 Indian cities reveals that smart devices and online access are making GenY more smart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X