क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनमोहन के नाकामी भरे 3 साल, मोदी पीएम पद के प्रबल दावेदार

By Belal Jafri
Google Oneindia News

narendra modi
नई दिल्‍ली। अगर हम आपसे कहें की आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार यूपीए सरकार है, तो शायद आप प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सीधे साधे व्यक्तित्त्व के चलते इस बात पर यकीन न करें लेकिन ये सच है। एक ताजा सर्वे के अनुसार करीब 8 साल से सत्ता में रहने के बाद यूपीए सरकार आज आम जनता में अपनी लोकप्रियता खो चुकी है और इस ताजा सर्वेक्षण में मनमोहन सरकार को आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार का दर्जा दिया गया है।

वहीं इस सर्वे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल आये हैं। पब्लिक ने मोदी को देश का सबसे लोकप्रिय नेता माना है। ज्ञात हो की ये सर्वे तब सामने आया है जब यूपीए 2 सरकार 22 मई को अपने तीन साल पूरे करने जा रही है।

आपको बताते चलें कि एबीपी न्यूज-नील्सन कम्पनी ने देश के 28 अलग अलग शहरों में अपना सर्वे कराया था, जहां इस सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। सर्वे में यूपीए के मुकाबले भाजपा की स्थिति को मजबूत बताया गया है। सर्वे के अनुसार अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं, तो भाजपा को 28 फीसदी वोट मिलेंगे, जबकि कांग्रेस को 20 फीसदी से ही संतोष करना होगा। गौर करने वाली बात है की वर्ष 2009 के आम चुनाव में काग्रेस ने 207 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा को 116 सीटें ही मिली थीं।

इस सर्वे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों ने 17 फीसद वोट के साथ देश के सबसे अच्छे नेता के तौर पर स्थापित किया है। जबकि मनमोहन सिंह इस मामले में उनसे महज एक फीसद पीछे रहे। राहुल की लोकप्रियता पिछले वर्ष की 19 फीसदी से घटकर 13 फीसद रह गई। सोनिया पिछले साल के 14 फीसदी के मुकाबले इस साल नौ फीसद पर ही रह गई।

सर्वे में आया है की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अच्छा या बहुत अच्छा बताने वालों की तादाद 37 फीसदी रही। संप्रग सरकार प्रदर्शन के मामले में औसत अंक 2.95 के साथ नीचे उतरी है, जबकि पिछले साल उसे 3.22 औसत अंक मिले थे। सर्वे में शामिल 57 फीसद लोगों का कहना था कि आजादी के बाद संप्रग-2 सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। 25 फीसदी लोग चाहते हैं कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए तत्काल कदम उठाए। सर्वे के मुताबिक 24 फीसदी लोगों ने खाद्य व पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों पर लगाम के लिए निगरानी की बात कही।

Comments
English summary
In a recent survey by ABP News-Nielsen Gujarat Chief Minister Narendra Modi has emerged as the most popular and influential national leader ahead of Prime Minister Manmohan Singh and Congress leader Rahul Gandhi. The survey also said that ongress-led United Progressive Alliance is losing its charm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X