क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍टेडियम से बाहर निकल अय्याशी के अड्डे तक पहुंचा आईपीएल

Google Oneindia News

IPL
अंकुर कुमार श्रीवास्‍तव
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 5 अब खत्म होने की कगार पर है लेकिन इस सीजन के दी एंड से पहले इसपर कुछ ऐसे दाग लग रहे हैं कि अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए। स्पॉट फिक्सिंग, नोकझोंक और फिर छेड़खानी के मामलों को लेकर पहले ही आलोचनाओं का सामना कर रहा आईपीएल रविवार रात नए विवाद में घिर गया। खिलाडियों और अधिकारियों की लागातार बढ़ रही बदतमीजियों से आईपीएल का दामन दागदार होता जा रहा है।

आज चारो तरफ आईपीएल की बात हो रही है। बात हो भी क्‍यों ना पिछले 5 दिनों में 4 तमाचे जो पड़े हैं। इतना ही नहीं आईपीएल को लेकर सियासत भी गरमा गई है। कोई इसे इंडियन पाप लीग कह रहा है तो कोई इंडियन पियक्‍कड़ लीग कह रहा है। रविवार को विवादों से घिरा आईपीएल रेव पार्टी तक पहुंच गया। मुंबई पुलिस ने जुहू के एक होटल में चल रहे रेव पार्टी पर छापा मारा। इस पार्टी में आईपीएल खिलाडियों की मौजूदगी पाई गई। पुलिस ने दो खिलाडियों को गिरफ्तार कर लिया। खबर यह भी आ रही है कि चार खिलाड़ी भागने में कामयाब हो गये।

जिन खिलाडियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पुणे वॉरियर्स के राहुल शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नर शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी से 38 लड़कियों सहित कुल 96 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्‍स बरामद किया है। पुलिस ने राहुल शर्मा का ब्‍लड और यूरिन टेस्‍ट करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उन्‍होंने ड्रग्‍स ली थी या नहीं। हालांकि उन्‍होंने कहा है कि उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं था।

विवादों से शर्मसार होता आईपीएल

14 मई 2012

एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दिखाया कि कैसे आईपीएल के 5 क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग और पैसे जाल में उलझे हुए हैं। इन खिलाड़ियों के नाम हैं किंग्स इलेवन पंजाब के शलभ श्रीवास्तव, डेक्कन चार्जर्स के टी सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स के मोहनीश मिश्रा, हिमाचल प्रदेश के रणजी खिलाड़ी अभिनव बाली और किंग्स इलेवन पंजाब के ही अमित यादव। इन सभी के खिलाफ जांच चल रही है।

16 मई 2012

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के ठीक बाद मुंबई और कोलकाता के मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम के अफसरों और सुरक्षाकर्मी से भिड़ पड़े शाहरुख खान। उन पर गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगे। इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर पांच साल तक स्टेडियम में घुसने पर पाबंदी लगा दी।

17 मई 2012

शाहरुख विवाद के बाद आईपीएल पर छेड़छाड़ का कलंक भी लगा। दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक पार्टी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्शबैक पर एक अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगे। ल्यूक पर महिला के मंगेतर की पिटाई का भी आरोप लगा। मामला सामने आते ही ल्यूक को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल ल्यूक जमानत पर है और मामला के सुनवाई कोर्ट में चल रही है।

ल्यूक की गिरफ्तारी के साथ ही आरसीबी के डायरेक्टर सिद्धार्थ माल्या मीडिया पर बेहद तिलमिलाए नजर आए। इतना ही नहीं जूनियर माल्या ने ट्विटर पर अमेरिकी महिला के बारे में अभद्र टिप्पणी भी की। जिसकी शिकायत महिला ने दिल्ली महिला आयोग से की है और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा है। माल्या के सुरक्षाकर्मी ने हैदराबाद में भी मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की।

Comments
English summary
Mumbai police on Sunday night busted a high-profile rave party at a plush hotel in Juhu and rounded up 96 participants, including two IPL players.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X